सुवेंदु आए, मुकल रॉय हाथ से फिसल गए… बंगाल में कितने फायदे में रही BJP? ममता क्या वाकई शाह से हिसाब कर पाईं बराबर?

383
सुवेंदु आए, मुकल रॉय हाथ से फिसल गए… बंगाल में कितने फायदे में रही BJP? ममता क्या वाकई शाह से हिसाब कर पाईं बराबर?


सुवेंदु आए, मुकल रॉय हाथ से फिसल गए… बंगाल में कितने फायदे में रही BJP? ममता क्या वाकई शाह से हिसाब कर पाईं बराबर?

कोलकाता
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। दरअसल तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर उसी का दांव आजमाया है। TMC ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल का झंडा छोड़कर भगवा लहर में बहे सुवेंदु अधिकारी के मामले में बदला ले लिया है। टीएमसी ने बीजेपी के अंदाज में काम करते हुए बीजेपी का दामन थामने वाले मुकुल रॉय की घर वापसी करा ली है।

दरअसल विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी में घमासान जारी है। बंगाल बीजेपी के एक उपाध्यक्ष का कहना है कि यही हाल रहा तो वह सब घर बैठ जाएंगे। बीजेपी की महिला विधायक का कहना है कि हारने के बाद स्थिति बहुत खराब हो गई है। हमारे जमीनी कार्यकर्ता ही हमें छोड़कर जा रहे हैं। बीजेपी के पुराने लोग भी सुवेंदु अधिकारी और तृणमूल से आए नेताओं के रवैये से खुश नहीं हैं। आगे जाने क्या होगा? ऐसे में मुकुल रॉय के पार्टी छोड़कर जाने से साफ हो गया है कि बंगाल बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Mukul Roy joins TMC: बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, टीएमसी में शामिल होंगे मुकुल रॉय, 4 साल बाद ‘घर वापसी’
तृणमूल भवन में ममता ने मुकुल का किया स्‍वागत
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल भवन में मुकुल रॉय का दोबारा टीएमसी में स्‍वागत किया। एक समय तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले रॉय नवबंर 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से उन्होंने बीजेपी से दूरी बनाई हुई थी। मुकुल रॉय ने कहा कि दोबारा अपने घर लौटकर वह बहुत खुश हैं। वह अपने परिवार में वापस लौट आए हैं।

नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने से नाराज थे मुकुल !

कहा जा रहा है कि मुकुल रॉय लंबे समय से बीजेपी में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इस साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कृष्णानगर दक्षिण से जीतने के बाद मुकुल रॉय के टीएमसी में वापसी की अटकलें लग रही थीं। इसके पीछे वजह यह भी बताई गई कि बंगाल में विपक्ष के नेता के रूप में उनका नाम न आगे बढ़ाकर सुवेंदु अधिकारी को इसकी कमान सौंप दी गई।

Mukul Roy Joining TMC: मुकुल की घर वापसी, ममता बोलीं- अपनों का स्वागत, गद्दारी करने वालों का नहीं
2017 में टीएमसी छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल
मुकुल रॉय सबसे पहले टीएमसी छोड़ने वाले नेताओं में शुमार थे। 2017 में वह टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और इसके बाद बड़ी संख्या में टीएमसी नेताओं को उन्होंने बीजेपी जॉइन कराई थी। मुकुल रॉय की हैसियत टीएमसी की सरकार में नंबर 2 के नेता के रूप में थी। वह यूपीए 2 सरकार में रेल मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा नारदा और शारदा घोटाले में भी उनका नाम सामने आ चुका है।



Source link