देश के इन हिस्सों को मिलने वाली है गर्मी से राहत, जल्द बरसने वाले हैं बदरा, जानें- कब कहां

182
देश के इन हिस्सों को मिलने वाली है गर्मी से राहत, जल्द बरसने वाले हैं बदरा, जानें- कब कहां


देश के इन हिस्सों को मिलने वाली है गर्मी से राहत, जल्द बरसने वाले हैं बदरा, जानें- कब कहां

भीषण गर्मी झेल रहे देश के कुछ हिस्सों के लिए राहत की खबर है। मौसम ने अब करवट लेली है और राज्यों को जल्द ही गर्मी से निजात मिलने वाली है।मौसम विभाग ने बताया है कि देश के कई राज्यों में मॉनसून समय से पहले दस्तक देने जा रहा है। केरल और महाराष्ट्र में तो मॉनसून पहले ही आ चुका है लेकिन अब अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात के कुछ हिस्सों में भी इसकी दस्तक होने जा रही है। 

मॉनसून ने अब अरब सागर के ज्यादातर हिस्सों को कवर कर लिया है। यह कोंकण से लेकर मुंबई और महाराष्ट्र के भीतरी हिस्सों में पहुंच चुका है। इसके अलावा दक्षिण गुजरात, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी के ज्यादातर हिस्सों को मानसून कवर कर चुका है।

बारिश से पहले आंधी का अनुमान

आईएमडी ने अगले दो-तीन दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में मानसून की शुरुआत से पहले “काफी व्यापक” आंधी गतिविधि का अनुमान लगाया है।

उत्तर प्रदेश: आंचलिक मौसम केंद्र की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 11 जून से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के अधिकतर इलाकों में तथा पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है। वहीं, 12 जून को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की प्रबल संभावना है।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्कि बारिश देखी जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 11 जून से मॉनसून की दस्तक हो सकती है। संभावना है कि 12 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित होशंगाबाद, जबलपुर और शहडोल संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

बिहार: मौसम विभाग का कहना है कि देश के दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी मॉनसून समय से पहले पहुंच सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में 11 जून की शाम से लेकर 12 जून के बीच में मॉनसून की दस्तक हो सकती है।

ओडिशा: राज्य में 11 और 12 जून को भारी बारिश होने की संभानवा है. मौसम विभाग ने बताया है कि यहां 20 सेंटीमीटरे से अधिक बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना: मौसन विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में क्रमशः 11-13 जून तक बारिश होने का अनुमान है।



Source link