अपूर्व अग्निहोत्री ने ‘अनुपमां’ को कहा अलविदा, लिखा भावुक पोस्ट तो फैन्स बोले- प्लीज वापस आ जाओ

375
अपूर्व अग्निहोत्री ने ‘अनुपमां’ को कहा अलविदा, लिखा भावुक पोस्ट तो फैन्स बोले- प्लीज वापस आ जाओ

अपूर्व अग्निहोत्री ने ‘अनुपमां’ को कहा अलविदा, लिखा भावुक पोस्ट तो फैन्स बोले- प्लीज वापस आ जाओ

पॉप्युलर टीवी ऐक्टर अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) ने टीवी शो ‘अनुपमां’ (Anupamaa) को अलविदा कह दिया है, जिससे उनके फैन्स बेहद दुखी हैं। अपूर्व अग्निहोत्री ने कुछ हफ्ते पहले डॉ. अद्वैत (Dr. Advait) के रोल में राजन शाही (Rajan Shahi) के इस शो में एंट्री की थी। उनकी एंट्री के बाद अनुपमां और वनराज की लाइफ में जबरदस्त ट्विस्ट आया था।

अनुपमां को कैंसर होने की बात सामने आने के बाद डॉ. अद्वैत यानी अपूर्व अग्निहोत्री ही उनका इलाज कर रहे थे। अनुपमां अभी ठीक नहीं हुई हैं और अद्वैत यानी अपूर्व अग्निहोत्री ने शो को अलविदा कह दिया है। अपूर्व अग्निहोत्री ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम (Apurva Agnihotri Instagram) अकाउंट पर ‘अनुपमां’ के प्रड्यूसर राजन शाही के साथ एक तस्वीर शेयर की और साथ में दिल छू लेने वाली बातें भी लिखीं।


अपूर्व अग्निहोत्री का भावुक पोस्ट, राजन शाही की तारीफ

उन्होंने लिखा, ‘और इस तरह एक खूबसूरत सफर खत्म हुआ। सफर खत्म तो हुआ लेकिन यह सफर ढेर सारे प्यार, खुशी, हंसी-मजाक और पागलपन से भरा हुआ था। इसका क्रेडिट हमारे राजन शाही, उनकी जबरदस्त टीम और लाजवाब ऐक्टर्स को जाता है। कभी-कभी प्रेशर के कारण हमारी इंडस्ट्री और वर्क प्लेस सर्वाइव करने के लिए अपना डीएनए बदलने पर मजबूर हो जाते हैं, लेकिन यह इंसान उन सभी मिथकों को तोड़ने में कामयाब रहा है। सेट पर नजर आते हंसते-मुस्कुराते चेहरों सिर्फ और सिर्फ राजन की झलक नजर आती है। आपकी अच्छाई, दयालुपन और उदारता सेट पर हर तरफ नजर आती है। फिर चाहे आप सेट पर मौजूद हों या न हों। अद्वैत के किरदार के लिए आपका तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। साथ में मिलकर जो मैजिक क्रिएट किया उसके लिए पूरे दिल से आपका आभारी रहूंगा।’


फैन्स हुए दुखी- संभव हो तो वापस आ जाओ

अपूर्व अग्निहोत्री के इस पोस्ट पर फैन्स के खूब रिऐक्शन्स आ रहे हैं और वो रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि अगर संभव हो तो वह दोबारा शो में वापसी करें। कुछ फैन्स का कहना है कि ‘अनुपमां’ में अपूर्व अग्निहोत्री का सफर जल्दी खत्म हो गया। उन्हें अभी और भी एपिसोड का हिस्सा होना चाहिए था।

बात करें शो ‘अनुपमां’ की तो यह इस हफ्ते टीआरपी में एक बार फिर नंबर वन पर है। शो में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अनुपमां के रोल में हैं तो वहीं सुधांशा पांडे (Sudhanshu Pandey) , उनके पति वनराज शाह और मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) काव्या के रोल में हैं।

यह भी पढ़ें: एक राजनीतिक पार्टी में कितनी पोस्ट पोजीशन होती है?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link