न जिम, न एक्स्ट्रा प्रोटीन वाली डाइट, न टीवी… जेल की फर्श पर चादर बिछाकर सो रहे सुशील कुमार
हाइलाइट्स:
- एक्स्ट्रा प्रोटीन वाली डाइट की मांग को लेकर कोर्ट पहुंचे सुशील कुमार
- जिम की सुविधा नहीं होने से सेल के अंदर ही लगा रहे दंड-बैठक
- कोर्ट ने जेल प्रशासन से जवाब मांगा, क्या वह डिमांड पूरी कर पाएगा या नहीं
- सुशील कुमार को सेल में टीवी की सुविधा नहीं, फर्श पर चादर बिछाकर सोते हैं
नई दिल्ली
पहलवान सागर हत्या मामले में मंडोली जेल में बंद ओलंपियन सुशील कुमार ने एक्स्ट्रा प्रोटीन वाली अतिरिक्त डाइट देने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने संबंधित कोर्ट से जेल प्रशासन द्वारा उन्हें एक्स्ट्रा प्रोटीन वाले और अधिक खाना देने की रिक्वेस्ट की है। मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा गया है। जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि क्या जेल प्रशासन पहलवान सुशील की यह डिमांड पूरी कर पाएगा या नहीं?
ज्यादा रोटियां, सब्जी खाने से नहीं रोक रहा प्रशासन
तिहाड़ जेल सूत्रों ने बताया कि चूंकि अब यह मामला कोर्ट में विचाराधीन हो गया है। ऐसे में फिलहाल जेल प्रशासन इस मामले में खुलकर नहीं बता रहा है, लेकिन उम्मीद है कि विचाराधीन कैदी सुशील को कुछ राहत तो मिलेगी। फिलहाल, सोमवार तक उन्हें अन्य कैदियों जैसा ही खाना दिया जा रहा है। लेकिन अब इतना जरूर किया जा रहा है कि जेल अधिकारी उन्हें अधिक रोटियां और सब्जियां खाने से नहीं रोक रहे हैं।
कुछ कैदी ऐसे भी होते हैं, जो दिनभर की अपनी पूरी डाइट नहीं खा पाते। ऐसे में जेल में हर दिन काफी खाना बर्बाद भी होता है। ऐसे में सुशील के लिए अलग से खाना नहीं बनाया जा रहा है। बल्कि अन्य कैदियों की डाइट का जो खाना बच जा रहा है। उसमें से कुछ अतिरिक्त खाना उन्हें दिया जा रहा है।
दूध और आम खरीदकर खा रहे हैं…पहलवान सुशील को पूरा नहीं पड़ रहा जेल का खाना
एक्सरसाइज करते बीतता है दिन
जेल सूत्रों ने बताया कि मंडोली की जेल नंबर-15 के एक सेल में बंद सुशील यहां जिम की सुविधा नहीं होने से सुबह-शाम दंड-बैठक लगा रहे हैं। वह अपना अधिकतर वक्त एक्सरसाइज करने में बिता रहे हैं, ताकि उनकी सेहत अच्छी रहे। जेल स्टाफ सुबह-शाम उन्हें सेल के अंदर ही दंड-बैठक लगाते हुए देखता है। खाने में वह रोटी, सब्जी और चावल के अलावा दूध और फल भी ले रहे हैं।
Sushil Kumar News: मर्डर केस में सुशील के वकील की चुनौती- लोगों को ‘वो’ वीडियो दिखाए दिल्ली पुलिस
फर्श पर सोता है पहलवान
उन्हें सेल में टीवी की सुविधा नहीं दी गई है। वह नीचे ही फर्श पर चादर बिछाकर सोते हैं। जेल में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की सिक्योरिटी भी है। उनके सेल के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, ताकि ना केवल उनकी प्रत्येक गतिविधि कंट्रोल रूम से भी देखी जा सके। बल्कि उनके उपर अगर कोई हमला करने की फिराक से आता है, तो भी समय रहते उनकी सुरक्षा की जा सके।
यह भी पढ़ें: एक राजनीतिक पार्टी में कितनी पोस्ट पोजीशन होती है?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.