Ekta Kapoor Net Worth: एकता कपूर के पास बंगला-गाड़ी सब है, होश उड़ा देगी लग्जरी लाइफ h3>
फिल्म और टीवी की दुनिया में सालों से राज कर रहीं एकता कपूर (Ekta Kapoor) 7 जून को अपना 46वां बर्थडे (Ekta Kapoor birthday) मना रही हैं। एकता कपूर ने 15 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने एक इंटर्न के तौर पर शुरुआत की थी और आज वह फिल्म और टीवी की दुनिया पर राज कर रही हैं।
एकता कपूर ने 15 साल की उम्र में उस वक्त काम करने का फैसला किया जब एक दिन उनके पिता जितेंद्र (Jeetendra) ने फरमान सुना दिया कि अब उन्हें पॉकेट मनी (Ekta Kapoor pocket money) के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा।
पिता का फरमान- पॉकेट मनी के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा
एकता कपूर ने ‘आउटलुक बिजनस’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘पापा ने मुझे बोल दिया था कि या तो शादी कर लो या फिर पार्टियां करने के बजाय काम करो। उन्होंने कह दिया था कि मुझे पॉकेट मनी के अलावा उनसे कुछ नहीं मिलेगा। तब फिर कुछ एक्स्ट्रा कमाई करने के लिए मुझे एक एड एजेंसी में काम करना पड़ा।’
किया था 22 की उम्र में शादी का फैसला, प्रड्यूसर बन बदली जिंदगी
एकता कपूर ने कहा था कि वह अपनी उस लाइफ से भी खुश थीं। उन्होंने सोचा था कि वह 22 साल की उम्र में शादी कर लेंगी और फिर सेटल हो जाएंगी। पर ऐसा नहीं हुआ। एकता कपूर ने कुछ सालों बाद अपनी कड़ी मेहनत के दम पर प्रॉडक्शन के फील्ड में एंट्री कर ली और छा गईं। उन्होंने टीवी शोज बनाने शुरू किए, जिनमें से कई तो खूब पैसा कमा रहे थे, वहीं कुछ खास धमाल नहीं मचा सके। पर 19 साल की उम्र में ही एकता कपूर को स्टारडम का स्वाद चखने को मिल गया था।
पढ़ें: Ekta Kapoor Birthday: ‘ऐसे सीरियल कौन देखता है?’, खुद के बनाए शोज को देख ऐसा था एकता का रिऐक्शन
एकता कपूर की कुल संपत्ति
आज एकता कपूर करोड़ों की मालकिन हैं। इंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर के पास करीब 95 करोड़ की संपत्ति है। वह बालाजी टेलिफिल्म्स लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्ट और क्रिएटिव हेड हैं। बालाजी टेलिफिल्म्स का रेवेन्यू करीब 4.24 अरब है।
लग्जरी कारों और आलीशान घर की मालकिन
इतना ही नहीं, एकता कपूर के पास एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें हैं, जिनमें मर्सिडीज बेंज़, फोर्ड, ऑडी और बीएमडब्लू शामिल हैं। हर एक कार की कीमत एक से दो करोड़ के बीच है। इसके अलावा एकता कपूर के पास मुंबई में बेहद आलीशान और लग्जरी घर है, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ बताई जाती है।
पिता का फरमान- पॉकेट मनी के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा
एकता कपूर ने ‘आउटलुक बिजनस’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘पापा ने मुझे बोल दिया था कि या तो शादी कर लो या फिर पार्टियां करने के बजाय काम करो। उन्होंने कह दिया था कि मुझे पॉकेट मनी के अलावा उनसे कुछ नहीं मिलेगा। तब फिर कुछ एक्स्ट्रा कमाई करने के लिए मुझे एक एड एजेंसी में काम करना पड़ा।’
किया था 22 की उम्र में शादी का फैसला, प्रड्यूसर बन बदली जिंदगी
एकता कपूर ने कहा था कि वह अपनी उस लाइफ से भी खुश थीं। उन्होंने सोचा था कि वह 22 साल की उम्र में शादी कर लेंगी और फिर सेटल हो जाएंगी। पर ऐसा नहीं हुआ। एकता कपूर ने कुछ सालों बाद अपनी कड़ी मेहनत के दम पर प्रॉडक्शन के फील्ड में एंट्री कर ली और छा गईं। उन्होंने टीवी शोज बनाने शुरू किए, जिनमें से कई तो खूब पैसा कमा रहे थे, वहीं कुछ खास धमाल नहीं मचा सके। पर 19 साल की उम्र में ही एकता कपूर को स्टारडम का स्वाद चखने को मिल गया था।
पढ़ें: Ekta Kapoor Birthday: ‘ऐसे सीरियल कौन देखता है?’, खुद के बनाए शोज को देख ऐसा था एकता का रिऐक्शन
एकता कपूर की कुल संपत्ति
आज एकता कपूर करोड़ों की मालकिन हैं। इंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर के पास करीब 95 करोड़ की संपत्ति है। वह बालाजी टेलिफिल्म्स लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्ट और क्रिएटिव हेड हैं। बालाजी टेलिफिल्म्स का रेवेन्यू करीब 4.24 अरब है।
लग्जरी कारों और आलीशान घर की मालकिन
इतना ही नहीं, एकता कपूर के पास एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें हैं, जिनमें मर्सिडीज बेंज़, फोर्ड, ऑडी और बीएमडब्लू शामिल हैं। हर एक कार की कीमत एक से दो करोड़ के बीच है। इसके अलावा एकता कपूर के पास मुंबई में बेहद आलीशान और लग्जरी घर है, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ बताई जाती है।