Indian Idol 12: अंजलि गायकवाड़ के एलिमिनेशन पर भड़के फैन्स, अजय माकन ने किया यह ट्वीट

221
Indian Idol 12: अंजलि गायकवाड़ के एलिमिनेशन पर भड़के फैन्स, अजय माकन ने किया यह ट्वीट


Indian Idol 12: अंजलि गायकवाड़ के एलिमिनेशन पर भड़के फैन्स, अजय माकन ने किया यह ट्वीट

नचिकेत लेले (Nachiket Lele) के बाद ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) में इस हफ्ते एक और शॉकिंग एलिमिनेशन (Indian Idol 12 elimination) हुआ, जिससे फैन्स गुस्से में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस हफ्ते कंटेस्टेंट अंजलि गायकवाड़ (Anjali Gaikwad) ‘इंडियन आइडल 12’ से बाहर हो गईं, जिससे फैन्स गुस्सा हैं।

अंजलि गायकवाड़ की सिंगिंग को फैन्स प्लेबैक सिंगर की सिंगिंग जैसी बताते थे और उन्हें खूब प्यार भी दे रहे थे। ‘इंडियन आइडल’ के तीनों जजों से लेकर मेहमान तक अंजलि के टैलंट की तारीफ करते थे। बावजूद इसके अंजिल गायकवाड़ शो से बाहर हो गईं। इससे फैन्स खासे नाराज हैं और मेकर्स से अंजलि को शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं।

अंजलि गायकवाड़ के एलिमिनेशन से नाराज फैन्स, यूं निकाला गुस्सा

लोग अंजलि को बाहर किए जाने का गुस्सा ‘इंडियन आइडल 12’ के दो अन्य कंटेस्टेंट्स-शनमुख प्रिया (Shanmukhapriya) और दानिश (Danish) पर गुस्सा निकाल रहे हैं। दरअसल इस वीकेंड ‘इंडियन आइडल 12’ के एपिसोड में शनमुख प्रिया ने आशा भोसले (Asha Bhosle द्वारा गाए गाने ‘चुरा लिया है तुमने’ (Chura liya hai tumne) को अपने ही स्टाइल में टच देकर गाया, जो फैन्स को रास नहीं आया। उनका कहना है कि अंजलि की जगह मेकर्स को शनमुख प्रिया को ही बाहर कर देना चाहिए था जो हमेशा गाते वक्त चिल्लाती हैं।

लोगों ने शनमुख प्रिया को बाहर करने की मांग करते हुए उन्हें ट्विटर (Shanmukhapriya trolled) पर ट्रोल किया। उन्होंने कहा कि शनमुख प्रिया हर गाने को गाकर खराब कर देती हैं। वह आइकॉनिक गानों का सत्यानाश कर रही हैं। शनमुख प्रिया के साथ-साथ मेकर्स ने दानिश (Danish trolled) की सिंगिंग को लेकर भी गुस्सा निकाला।


एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘जब शनमुख प्रिया गाती है तो मैं टीवी म्यूट कर देती हूं। मैं पुराने गानों और इतनी प्यारी धुनों को बर्बाद होते हुए नहीं देख सकती। सॉरी। क्या सच में आपको लगता है कि शनमुख प्रिया अंजलि से ज्यादा डिजर्व करती है? प्लीज चैनल वालों उसे वापस ले आओ।’

user troll shanmukh priya1

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘प्लीज मेकर्स शनमुख प्रिया को शो से निकाल दो, वह हर गाने को खराब कर देती है। हमने बेस्ट शोज देखे हैं, लेकिन शनमुख प्रिया और दानिश के साथ इस शो को देखना एकदम बकवास है। जबकि हमें यह शो पसंद है।’

इससे पहले भी कई मौकों पर शनमुख प्रिया और दानिश को ट्रोल किया जा चुका है। फैन्स कई बार इन दोनों को ‘इंडियन आइडल 12’ से बाहर निकालने की मांग कर चुके हैं।


अजय माकन ने भी किया अंजिल का सपॉर्ट- उसे वापस लाओ
अंजलि गायकवाड़ के इविक्शन पर कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken supports Anjali Gaikwad) ने भी ट्वीट किया और कंटेस्टेंट्स को शो में वापस लाने की अपील की। उन्होंने लिखा, ‘ये बहुत ही मुश्किल वक्त है। हर फोन कॉल और सोशल मीडिया पर हर पोस्ट डराने वाली है। क्या हो जाए, पता नहीं। कुछ घंटों का म्यूजिक हमें पुराने दौर में ले जाता है। इनमें से कोई भी बच्चा एलिमिनेशन डिजर्व नहीं करता। #AnjaliGaikwad को वापस लाओ।’

ajay maken tweet


‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ की विनर रही हैं अंजलि

बता दें कि ‘इंडियन आइडल 12’ में अंजिल गायकवाड़ समेत टॉप-9 कंटेस्टेंट्स थे, लेकिन पावर प्ले में मिले कम वोटों के कारण अंजिल को शो से बाहर कर दिया गया। वह इंडियन आइडल 12 में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट थीं। 2017 में उन्होंने ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ सिंगिंग रियलिटी शो का खिताब जीता था। अंजलि के पापा और बहन भी सिंगर हैं। दोनों बहनों ने कई स्टेज शोज पर पापा के साथ परफॉर्म किया है।





Source link