Delhi Metro: दिल्ली में फिर से दौड़ेगी मेट्रो, लेकिन केवल इतने यात्री ही कर सकेंगे सफर

216
Delhi Metro: दिल्ली में फिर से दौड़ेगी मेट्रो, लेकिन केवल इतने यात्री ही कर सकेंगे सफर


Delhi Metro: दिल्ली में फिर से दौड़ेगी मेट्रो, लेकिन केवल इतने यात्री ही कर सकेंगे सफर

हाइलाइट्स:

  • कोरोना के मामलों के नियंत्रण में आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 7 जून से कुछ रियायतें देने का फैसला किया है।
  • इनमें मेट्रो रेल (Delhi Metro) को दोबारा शुरू किया जाना भी शामिल है।
  • केजरीवाल ने कहा है कि गतिविधियों में सोमवार सुबह 5 बजे से रियायत दी जाएगी।

नई दिल्ली
Delhi Metro To Resume Service: कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर से जूझने के बाद राजधानी दिल्ली एक बार फिर अनलॉक (Delhi Unlock) होने की ओर बढ़ रही है। कोरोना के मामलों के नियंत्रण में आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 7 जून से कुछ रियायतें देने का फैसला किया है। इनमें मेट्रो रेल (Delhi Metro) को दोबारा शुरू किया जाना भी शामिल है। केजरीवाल ने कहा है कि गतिविधियों में सोमवार सुबह 5 बजे से रियायत दी जाएगी।

इसके तहत मेट्रो रेल भी शुरू होगी। लेकिन अभी यह केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही परिचालन करेगी। देश की राजधानी दिल्ली में 10 मई से दिल्ली मेट्रो का परिचालन बंद है। इससे पहले जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के लिए मेट्रो का संचालन किया जा रहा था। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में कोविड19 नियंत्रण में है। शनिवार को 400 नए केस सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 0.50 फीसदी है। पिछले हफ्ते फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी खोली थी। आने वाले हफ्ते में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में रही, तो और भी छूट देंगे।

ये भी पढ़ें: शुरू हो रही हैं ये 6 समर स्पेशल ट्रेनें, चेक कर लें लिस्ट

ये छूट भी दी गईं
केजरीवाल ने प्रतिबंधों में जिन और रियायतों का ऐलान किया है, उनमें से कुछ इस तरह हैं-

– बाजार, मॉल्स ऑड-ईवन बेसिस पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे। दुकान नंबर के हिसाब से खुलेंगी।
– एकल दुकानें रोज खुल सकेंगी।
– सरकारी आफिस 50 फीसदी स्टाफ के साथ खुलेंगे।
– अनिवार्य सेवा में 100 फीसदी स्टाफ को अनुमति है, जबकि प्राइवेट आफिस 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: कोरोना के मामले घटते ही फिर चल पड़ीं ये 24 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें, जानिए आपके रूट की ट्रेन लिस्ट में है या नहीं!



Source link