करण मेहरा का दावा- निशा के कारण मैं सूइसाइड करने की सोचने लगा था, खूब करती थी मारपीट h3>
वहीं अब करण मेहरा ने निशा रावल के बिहेवियर (Karan Mehra on Nisha Rawal aggressive behaviour) के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में करण मेहरा ने दावा किया कि निशा उनके साथ मारपीट करती थी, जिसके कारण उन्हें सूइसाइड (Karan Mehra suicidal thoughts) करने के ख्याल भी आने लगे थे।
‘वो गुस्से में मारती है, हाथ-पांव चलाती है’
करण मेहरा ने कहा, ‘निशा हमेशा ही बहुत अग्रेसिव और गुस्से वाली रही है। शुरुआत में तो वह फिजिकली अब्यूसिव भी थी। वह मेरे साथ मारपीट करती थी। उसको गुस्सा आता है तो वो हाथ-पांप चलाती है। उसको समझ में नहीं आता है। मैंने सोचा था कि आगे चलकर यह प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी और कुछ हद तक यह ठीक भी हो गई थी। लेकिन वो फिर से ऐक्टिवेट होने लगा। निशा में वो आदतें फिर से वापस आने लगीं।’
‘आने लगे थे सूइसाइड के ख्याल’
करण मेहरा ने आगे बताया कि वह कई सालों तक निशा के उस बर्ताव को किसी तरह बर्दाश्त करते रहे। लेकिन पिछले कुछ सालों में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उनका मन करता कि वह सूइसाइड कर लें। करण मेहरा ने कहा, ‘पिछले 4-5 सालों से तो चीजें और भी बिगड़ गईं। एक वक्त ऐसा भी आया जब मेरे मन में सूइसाइड करने के ख्याल आने लगे।’
निशा ने करण पर लगाए ये आरोप
निशा रावल द्वारा मारपीट के आरोप में एफआईआर करवाए जाने के बाद करण मेहरा को अरेस्ट कल लिया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। बाद में निशा रावल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें उन्होंने करण मेहरा पर कई आरोप लगाए थे। निशा ने दावा किया था कि करण का किसी और लड़की के साथ संबंध है और उसने उनकी शादी की जूलरी तक बेच दी है। निशा ने यह भी आरोप लगाया कि करण उनके बच्चे काविश की जिम्मेदारी लेने के लिए भी तैयार नहीं हैं। निशा ने अपने सिर की चोट दिखाते हुए करण मेहरा पर मारपीट का आरोप लगाया था।
‘निशा ने गालियां दी, खुद सिर फोड़ा’
वहीं करण मेहरा ने निशा के सभी आरोपों का खंडन किया और कहा था कि उनका न तो किसी और के साथ अफेयर है और न ही उन्होंने कभी निशा पर हाथ ही उठाया। उल्टा निशा रावल ने ही उनके परिवार को गालियां दी, मुंह पर थूका और फिर दिवार में सिर मारा।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।
‘वो गुस्से में मारती है, हाथ-पांव चलाती है’
करण मेहरा ने कहा, ‘निशा हमेशा ही बहुत अग्रेसिव और गुस्से वाली रही है। शुरुआत में तो वह फिजिकली अब्यूसिव भी थी। वह मेरे साथ मारपीट करती थी। उसको गुस्सा आता है तो वो हाथ-पांप चलाती है। उसको समझ में नहीं आता है। मैंने सोचा था कि आगे चलकर यह प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी और कुछ हद तक यह ठीक भी हो गई थी। लेकिन वो फिर से ऐक्टिवेट होने लगा। निशा में वो आदतें फिर से वापस आने लगीं।’
‘आने लगे थे सूइसाइड के ख्याल’
करण मेहरा ने आगे बताया कि वह कई सालों तक निशा के उस बर्ताव को किसी तरह बर्दाश्त करते रहे। लेकिन पिछले कुछ सालों में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उनका मन करता कि वह सूइसाइड कर लें। करण मेहरा ने कहा, ‘पिछले 4-5 सालों से तो चीजें और भी बिगड़ गईं। एक वक्त ऐसा भी आया जब मेरे मन में सूइसाइड करने के ख्याल आने लगे।’
निशा ने करण पर लगाए ये आरोप
निशा रावल द्वारा मारपीट के आरोप में एफआईआर करवाए जाने के बाद करण मेहरा को अरेस्ट कल लिया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। बाद में निशा रावल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें उन्होंने करण मेहरा पर कई आरोप लगाए थे। निशा ने दावा किया था कि करण का किसी और लड़की के साथ संबंध है और उसने उनकी शादी की जूलरी तक बेच दी है। निशा ने यह भी आरोप लगाया कि करण उनके बच्चे काविश की जिम्मेदारी लेने के लिए भी तैयार नहीं हैं। निशा ने अपने सिर की चोट दिखाते हुए करण मेहरा पर मारपीट का आरोप लगाया था।
‘निशा ने गालियां दी, खुद सिर फोड़ा’
वहीं करण मेहरा ने निशा के सभी आरोपों का खंडन किया और कहा था कि उनका न तो किसी और के साथ अफेयर है और न ही उन्होंने कभी निशा पर हाथ ही उठाया। उल्टा निशा रावल ने ही उनके परिवार को गालियां दी, मुंह पर थूका और फिर दिवार में सिर मारा।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।