Covaxin In Delhi: दिल्‍ली में मिल नहीं रही, कोवैक्‍सीन लगवाने मेरठ तक पहुंच जा रहे लोग

171
Covaxin In Delhi: दिल्‍ली में मिल नहीं रही, कोवैक्‍सीन लगवाने मेरठ तक पहुंच जा रहे लोग


Covaxin In Delhi: दिल्‍ली में मिल नहीं रही, कोवैक्‍सीन लगवाने मेरठ तक पहुंच जा रहे लोग

हाइलाइट्स:

  • दिल्‍ली के अलग-अलग जिलों में नहीं मिल रही है Covaxin
  • दूसरी डोज लगवाने के लिए मेरठ तक पहुंच जा रहे लोग
  • मेरठ के जिला टीकाकरण अधिकारी ने की शिकायत
  • दिल्‍ली और हरियाणा के लोग बुक कर ले रहे हैं स्‍लॉट

नई दिल्‍ली
राजधानी में युवाओं के लिए कोवैक्‍सीन नहीं मिल रही है। यह स्थिति पिछले करीब 10 दिन से बनी हुई है। दिल्‍ली सरकार का कहना है कि उनके पास कोवैक्‍सीन की सप्‍लाई नहीं पहुंच रही है। दिक्‍कत यह है कि जिन लोगों को Covaxin की पहली डोज लग चुकी थी, उनकी दूसरी डोज का समय आ गया है। मगर वैक्‍सीन उपलब्‍ध न होने की अफरातफरी का माहौल है।

नतीजा यह हो रहा है कि लोग दूसरे राज्‍यों में स्‍लॉट्स बुक करने लगे हैं। उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में कोवैक्‍सीन की दूसरी डोज के करीब 70% स्‍लॉट दिल्‍ली और हरियाणा के लोगों ने बुक कर रखे हैं। वहां के जिला टीकाकरण अधिकारी प्रवीण गौतम ने न्‍यूज एजेंसी ANI से कहा कि वे बाहरी लोगों से ऐसा न करने की अपील कर रहे हैं।

दिल्‍ली और हरियाणा के लोग वहां शॉर्टेज के चलते मेरठ में Covaxin की दूसरी डोज के स्‍लॉट बुक कर रहे हैं। 18-44 एजग्रुप में Covaxin की दूसरी डोज के करीब 70% स्‍लॉट्स दिल्‍ली के लोगों ने बुक कर रखे हैं। हम उन्‍हें हतोत्‍साहित कर रहे हैं।

प्रवीण गौतम, जिला टीकाकरण अधिकारी, मेरठ

दिल्‍ली में कोवैक्‍सीन की भारी किल्‍लत
किसी भी जिले में कोवैक्‍सीन नहीं मिल पा रही है। युवाओं के लिए तो कहीं पर स्‍लॉट खाली नहीं है। हमने जब शुक्रवार सुबह 11 बजे CoWIN पर दिल्‍ली के अलग-अलग जिलों में वैक्‍सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्‍धता की स्थिति जांची तो पता चला कि कहीं पर स्लॉट खाली नहीं हैं। ईस्‍ट और नॉर्थ दिल्‍ली में तो कोई सेंटर ऐसा नहीं है जो 18+ वालों को कोवैक्‍सीन लगा रहा हो। आप खुद ही देखिए।

सेंट्रल दिल्‍ली में सारे स्‍लॉट बुक

Covaxin-East

ईस्‍ट दिल्‍ली में कोई सेंटर नहीं लगा रहा Covaxin

Covaxin-ND

नई दिल्‍ली में भी स्‍लॉट खाली नहीं

Covaxin-South

साउथ दिल्‍ली में भी Covaxin के स्‍लॉट नहीं

Covaxin-North

नॉर्थ दिल्‍ली में Covaxin के सेंटर्स बंद

दिल्ली में 9 दिनों से युवाओं को सरकारी सेंटरों पर नहीं मिली वैक्सीन

दिल्‍ली हाई कोर्ट ने लगाई थी फटकार

बुधवार को दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने आम आदमी पार्टी सरकार को बुरी तरह फटकार लगाई थी। अदालत ने कहा था कि अगर दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित नहीं कर सकती कि लोगों को निर्धारित समय सीमा में कोवैक्सीन की दोनों खुराक मिल जाएंगी, तो इतने जोर-शोर से इतने टीकाकरण केंद्र शुरू नहीं करने चाहिए थे।

अदालत ने दिल्‍ली सरकार को नोटिस जारी किया और पूछा कि क्या वह कोवैक्सीन की पहली खुराक ले चुके लोगों को छह सप्ताह की समय सीमा समाप्त होने से पहले दूसरी खुराक मुहैया करा सकते हैं। अदालत ने Covaxin और Covishield की दोनों डोज उपलब्ध कराने का अनुरोध करने वाली दो याचिकाओं पर केंद्र को भी नोटिस जारी किया।

Vaccine-Slot-B

दिल्‍ली में नहीं मिल पा रही कोवैक्‍सीन (फाइल)



Source link