Bihar Politics : दांव नीतीश का, चाल कुशवाहा की और निशाने पर केंद्र! आरक्षण पर पॉलिटिक्स अनलिमिटेड

239
Bihar Politics : दांव नीतीश का, चाल कुशवाहा की और निशाने पर केंद्र! आरक्षण पर पॉलिटिक्स अनलिमिटेड

Bihar Politics : दांव नीतीश का, चाल कुशवाहा की और निशाने पर केंद्र! आरक्षण पर पॉलिटिक्स अनलिमिटेड

हाइलाइट्स:

  • दांव नीतीश का, चाल कुशवाहा की और निशाने पर केंद्र
  • बिहार में आरक्षण पर पॉलिटिक्स अनलिमिटेड
  • उपेंद्र कुशवाहा का ट्वीट देखिए, सब समझ जाएंगे

पटना:
दांव नीतीश का, चाल कुशवाहा की और निशाने पर केंद्र! कुशवाहा के ताजा कदम को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है। इधर नीतीश ने राज्य की छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान किया तो उधर कुशवाहा ने यही मुहिम पूरे देश के लिए चलाने की बात कह दी। लगे हाथ उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को केंद्र को सभी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में महिलाओं को 33.3% आरक्षण देने का सुझाव दिया।

दांव नीतीश का, चाल कुशवाहा की
कुशवाहा का यह बयान सीएम नीतीश कुमार की इस घोषणा के एक दिन बाद आया है कि राज्य के सभी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33.3% सीटें आरक्षित की जाएंगी. मुख्यमंत्री की घोषणा को राज्य में महिला मतदाताओं का समर्थन बढ़ाने के लिए उनकी एक और साहसिक पहल माना जा रहा है।
Opinion : थोड़ा सा टुन्ना, थोड़ा सा कुशवाहा और मांझी के साथ लालू-राबड़ी… बस हो गया बिहार के कोरोना काल में पॉलिटिक्स का कॉकटेल तैयार
कुशवाहा का ट्वीट देखिए और अंदाजा लगाइए
हाल ही में अपनी पार्टी RLSP का JDU में विलय करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘सामाजिक न्याय के तहत देश की आधी आबादी को लोकतांत्रिक स्तंभों में प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की कटिबद्धता काबिले-तारीफ है। केंद्र सरकार को भी ऐसी पहल करनी चाहिए। आगे बढ़ता रहे बिहार, जुग-जुग जिएं नीतीश कुमार !’

kushwaha tweet

सामाजिक न्याय के मुद्दे के तहत लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह की पहल से महिलाओं को तकनीकी और उच्च शिक्षा हासिल करने का अवसर मिलेगा।
BJP MLC पर आग-बबूला उपेंद्र कुशवाहा, निशाने पर संजय जायसवाल, आखिर टुन्ना जी पाण्डेय ने नीतीश को लेकर क्या कहा?
कुशवाहा का ये दांव क्यों?
कुशवाहा ने जब NDA छोड़ा था तो शिक्षा के मसले पर न सिर्फ पीएम मोदी को कोसा बल्कि बिहार को अतिपिछड़ा तक करार दे दिया था। अब कुशवाहा नीतीश के यानि JDU के हिस्से हैं। उन्होंने केंद्र से अलग होने का ठीकरा पीएम मोदी पर ही फोड़ा था। जाहिर है कि नीतीश की नजरों में ‘गुड बॉय’ बने रहने के लिए कुशवाहा वो सबकुछ करेंगे जो सीएम को पसंद है।

बात केंद्र के विरोध की इसलिए है कि कुशवाहा की राजनीति की नींव ही वहीं टिकी है। कोरोना काल में आरक्षण की डिमांड करना कुछ वैसा ही है जैसा कि बिहार में एक कहावत है- हंसुआ के बियाह में खुरपी के गीत… बाकी जनता खुद समझदार है।

यह भी पढ़ें: Black Fungus कितने दिन में शरीर में पूरा फैल जाता है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link