जल्द ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा भागलपुर का जर्दालू आम, इसीलिए ये ‘आम’ नहीं बल्कि है ‘खास’
बिहार के भागलपुर का जर्दालू आम अपने लाजवाब स्वाद की वजह से हमेशा लोगों का पसंदीदा रहा है। यही नहीं इस आम की मिठास के गवाह देश के कोने-कोने में फैले हुए हैं। खुद महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश के अलावा कई मंत्री भी जर्दालू आम की मिठास का लुत्फ उठाने के लिए तैयार रहते हैं। यही वजह है कि बिहार सरकार ने जिला प्रशासन और कृषि विभाग को देश के वीवीआईपी को जर्दालू आम पहुंचाने का निर्देश दिया है।
कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते आम भेजने में हुई देरी
कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते इस बार फैसले में कुछ देरी हुई है। हालांकि, अब जर्दालू आम को तोड़ने और पैकिंग का आदेश दिया गया है, जल्द ही इसे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत वीवीआईपी को पहुंचाया जाएगा। भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है। जिसमें जिला कृषि अधिकारी (डीएओ), कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) वैज्ञानिक, बागवानी उप निदेशक (डीडीएच), कृषि समन्वयक वैज्ञानिक (एसीएस) शामिल हैं।भागलपुर के डीएम ने जारी किया निर्देश
भागलपुर के डीएम ने कहा कि जर्दालू आम के 2000 गिफ्ट पैक सरकार के निर्देशानुसार नई दिल्ली में बिहार भवन स्थित रेजिडेंट कमिश्नर को भेजे जाएंगे। फिर वहां से दिल्ली में वीवीआईपी को पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के भीतर प्रक्रिया को पूरा करने और 6-7 जून तक ट्रेन से आम के पैक भेजने की कोशिश की जा रही है।
जर्दालु आम को साल 2018 में मिला प्रतिष्ठित जीआई टैग
सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी-तिलकपुर गांव के मधुबन फार्म से जर्दालू आम कई साल से दिल्ली भेजा जाता रहा है। फार्म संचालक अशोक चौधरी ने कहा कि उनके बागान से 2007 से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, दिल्ली के विशिष्ट नेताओं समेत कई मंत्रियों को जर्दालू आम भेजा जाता रहा है। इन जर्दालु आम को साल 2018 में प्रतिष्ठित जीआई टैग मिला था।
यह भी पढ़ें: FIR के बाद दिशा पाटनी ने शेयर की बिकिनी फोटो, फैन्स बोले- भूल गया सबकुछ, याद नहीं अब कुछ
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.