Bihar Lockdown Extended : बिहार में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, NBT की सटीक खबर पर फिर लगी मुहर

119
Bihar Lockdown Extended : बिहार में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, NBT की सटीक खबर पर फिर लगी मुहर


Bihar Lockdown Extended : बिहार में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, NBT की सटीक खबर पर फिर लगी मुहर

हाइलाइट्स:

  • बिहार में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • सीएम नीतीश ने खुद ट्वीट कर किया ऐलान
  • NBT की सटीक खबर पर फिर लगी मुहर
  • व्यवसायिक गतिविधियों में मिलेगी थोड़ी छूट

पटना:
सही… सटीक मतलब NBT बिहार-झारखंड। एक बार फिर से नवभारत टाइम्स बिहार की खबर पर मुहर लग गई है। सुबह में ही हमने आपको बता दिया था कि बिहार में 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। हमारी बताई तारीख फिर से सटीक निकली और सीएम नीतीश ने ट्वीट करके इसका ऐलान कर दिया है। देखिए हमारी वो खबर
Bihar Lockdown : बिहार में 8 जून तक बढ़ सकता है लॉकडाउन मगर कुछ छूट के साथ, सीएम नीतीश के आज ऐलान करने की संभावना
बिहार में 8 जूनतक बढ़ा लॉकडाउन
बिहार में कोरोना केस घटने के बाद भी सरकार ने कोई रिस्क नहीं लिया और लॉकडाउन को 8 जून तक आगे बढ़ा दिया है। बिहार में लॉकडाउन को लेकर आज क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक थी। बैठक में लॉकडाउन को एक हफ्ते तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
Bihar Coronavirus : बिहार में कोरोना टेस्ट की नई तकनीक के लिए अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने बढ़ाया हाथ, भागलपुर में JLNMCH को ये पेशकश
हालांकि राज्य सरकार ने कई तरह की छूट देने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन को अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है। सीएम नीतीश ने इसका ऐलान करते हुए ट्वीट किया है कि ‘कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।’

Bihar News : बिहार में रोहिणी आचार्य ने किसे कहा राक्षस? अपनी मां को अनपढ़ कहे जाने पर हत्थे से उखड़ी लालू की बेटी
इस लॉकडाउन में थोड़ी छूट
हमारे सूत्र बता रहे हैं कि बैठक में दुकानों को खोलने के समय में बढ़ोतरी की गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह यानि 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। लेकिन काम धंधे को ध्यान में रखते हुए व्यवसायिक गतिविधियों में कुछ और छूट दी गई है। देखिए इस लॉकडाउन में क्या छूट दी है सरकार ने

  • सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की खोली जा सकेगी दुकान
  • सरकारी दफ्तर में 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ होगा काम
  • निजी दफ्तर फिलहाल बंद रहेंगे
  • दुकानों को बांटी गई श्रेणी के हिसाब से ऑल्टरनेट डे में खोलने की अनुमति होगी



Source link