Navneet Kalra को मिली जमानत, कोर्ट ने रखी शर्त, जिन लोगों को ऑक्सिजन कंसंट्रेटर बेचे उनसे नहीं मिलेंगे
बिजनसमैन नवनीत कालरा को ऑक्सिजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिल गई है। यह जमानत उसे कई शर्तों के साथ दी गई है। कोर्ट ने कालरा को उन लोगों से संपर्क करने से मना किया है जिन्हें उसने ऑक्सिजन कंसंट्रेटर बेचे थे।
कालरा को जमानत देने में कोर्ट ने मुख्य रूप से तीन शर्तें रखी हैं। पहली, वह सुबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा। दूसरी, गवाहों को प्रभावित नहीं करेगा। तीसरी, जांच में पूरा सहयोग देगा। कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कालरा की जमानत याचिका का विरोध किया।
जज अरुण कुमार गर्ग ने कहा कि कालरा उनमें से किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं करेंगे जिन्हें उन्होंने ऑक्सिजन कंसंट्रेटर बेचे हैं। इसके पहले कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की याचिका खारिज कर दी। उसने कालरा की पांच दिनों की कस्टडी मांगी थी।
पक्ष-विपक्ष ने क्या दी दलील?
जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान, दिल्ली पुलिस के वकील अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने अदालत से कहा कि कारोबारी ने सफेदपोश अपराध किया है। उसने अधिक लाभ कमाने के लिए मौत से जूझ रहे मरीजों को ऊंचे दामों में ऑक्सिजन कंसंट्रेटर बेचे।
कालरा की ओर से पेश वरिष्ठ वकील विकास पाहवा और वकील विनीत मल्होत्रा ने पुलिस की दलीलों का विरोध किया। कहा कि उनके मुवक्किल को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। उनकी लोगों को धोखा देने जैसी कोई आपराधिक मंशा नहीं थी। कालरा ने केवल परिवार एवं मित्रों की सहायता के तौर पर ऑक्सिजन कंसंट्रेटर बेचे।
पुलिस ने दावा किया कि ऑक्सिजन कंसंट्रेटर चीन से मंगाए गए। इन्हें इनकी कीमत 16,000 से 22,000 रुपये से कहीं ऊंचे दामों पर 50,000 से 70,000 रुपये में बेचा गया।
क्या है पूरा मामला?
व्यवसायी पर दक्षिण दिल्ली के कुछ रेस्तरां में ऑक्सिजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने इन रेस्टोरेंटों में छापेमारी की थी। उसे यहां से बड़ी तादाद में ऑक्सिजन कंसंट्रेटर मिले थे। इनमें टाउन हॉल, खान चाचा और नेग एंड जू रेस्तरां शामिल थे। इनका मालिक नवनीत कालरा है। पुलिस ने छापेमारी में 524 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर जब्त किए थे। ये कोविड-19 के मरीजों के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरण हैं।ऑक्सिजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के आरोपी कारोबारी कालरा को 16 मई को गुरुग्राम से पकड़ा गया था। अगले दिन उसकी गिरफ्तारी हुई थी। वह रेस्तरां पर छापेमारी के बाद से ही फरार चल रहा था। एक अदालत ने कालरा को तीन जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
पुलिस का कहना है कि ऑक्सिजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी का प्लान मेट्रिक्स सेलुलर के मालिक गगन दुग्गल ने बनाया। इन ऑक्सिजन कंसंट्रेटर को कालरा के रेस्टोरेंटों से अनाप-शनाप कीमतों में बेचा जा रहा था। गगन ने लंदन में बैठकर इसकी प्लानिंग की। गगन की भारत में कंपनी का सीईओ गौरव खन्ना है।
यह भी पढ़ें: मुनमुन दत्ता की मुश्किलें कम नहीं, हरियाणा और इंदौर के बाद अब मुंंबई में दर्ज हुई FIR
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc