Khesari Lal Yadav ने 71 साल की बुर्जुर्ग मां से मिलवाए उनके बच्चे, ऐसा बना संयोग

137
Khesari Lal Yadav ने 71 साल की बुर्जुर्ग मां से मिलवाए उनके बच्चे, ऐसा बना संयोग


Khesari Lal Yadav ने 71 साल की बुर्जुर्ग मां से मिलवाए उनके बच्चे, ऐसा बना संयोग

नई दिल्ली: करीब 10 महीने बाद बीते बुधवार को 71 वर्षीय निर्मला जब अपने परिवार से मिली, तो परिवार वालों को खुशी का ठिकाना न रहा. एक मां को उनके परिवार व बेटियां से मिलाने में भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और खलनायक की भूमिका निभाने वाले पप्पू यादव (Pappu Yadav) माध्यम बने. दरअसल उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बिछड़ी मां को उनके घर पर पहुंचा दिया.

वद्धाश्रम की तस्वीरें की थी शेयर

हुआ यूं कि मार्च में जब खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) फिल्म शूटिंग के सिलसिले में प्रयागराज आए थे, तो 15 मार्च को उन्होंने अपना जन्मदिन आधारशिला वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों के साथ मनाया था. जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की थीं.  इसमें गोरखपुर के रूस्तमपुर ढाल की रहने वाली निर्मला की तस्वीर भी शामिल थी.

रिश्तेदारों ने पहचाना और लगाया पता

22 मई को राम प्रताप सिंह, जो कि निर्मला के रिश्तेदार थे, उन्होंने फेसबुक के जरिए पहचाना और उनके परिजनों को बताया, जिसके बाद वृद्धाश्रम प्रमुख शशांक भारती और प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव से संपर्क किया गया व बुधवार को निर्मला अपने घर वापस ले जाई गयी. बेटी, भतीजे और भाई निर्मला को लेने पहुचे थे. 

क्यों छोड़ा था बीते साल घर 

घर लौटने के बाद निर्मला से यह पता चला कि 28 जुलाई 2020 को पति से विवाद की वजह से मजबूरन घर छोड़ना पड़ा था और उसी दिन भटकते हुए बनारस जा पहुंची थी. उसके बाद बनारस से विध्यांचल और वहां से जीरो रोड बस स्टॉप पहुंच गयी. वहां किसी की मदद से 3 अगस्त 2020 को आधारशिला वृद्धाश्रम पहुंची. इन सब के मध्य उनकी याददाश्त कमजोर हो गई. 

परिवार कर रहा था तलाश 

परिवार वालों ने निर्मला की गुमशुदा की पुलिस में रिपोर्ट भी लिखवाई पर वहां से भी कुछ पता न चला. निर्मला के पति बीएन सिंह केंद्रीय विद्यालय मनौरी में चार वर्ष शिक्षक थे. उसके बाद दानापुर में ट्रांसफर करा के वहीं से 2009 में प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए. उनकी तीन बेटियां हैं.

यह भी पढ़ें- Sonu Sood का  दूधवाला कॉल सुन-सुन कर आया तंग, बोला- ‘नहीं झेल सकता’  

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link