टूलकिट और ट्विटर विवाद में कूदीं कंगना रनौत, पूछा- क्‍या हमने ईस्‍ट इंडिया कंपनी से कुछ नहीं सीखा?

235
टूलकिट और ट्विटर विवाद में कूदीं कंगना रनौत, पूछा- क्‍या हमने ईस्‍ट इंडिया कंपनी से कुछ नहीं सीखा?

टूलकिट और ट्विटर विवाद में कूदीं कंगना रनौत, पूछा- क्‍या हमने ईस्‍ट इंडिया कंपनी से कुछ नहीं सीखा?

टूलकिट विवाद (Toolkit Controversy) के बाद जहां एक ओर ट्विटर (Twitter)और भारत सरकार के बीच मान-मनौव्‍वल और रस्‍साकशी बढ़ गई हैं, वहीं अब इस मामले में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी कूद गई हैं। हाल की ट्विटर ने आपत्त‍िजनक ट्वीट्स के कारण कंगना का अकाउंट सस्‍पेंड कर दिया था। ऐसे में पहले से माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट पर भड़की कंगना अब बरस पड़ी हैं। कंगना ने ट्विटर को निशाने पर लेने के लिए इंस्‍टाग्राम का सहारा लिया है। ऐक्‍ट्रेस ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि ट्विटर सरकारों को धमाकना और नियंत्र‍ित करना चाहता है, क्‍या सच में हमने ईस्‍ट इंडिया कंपनी से कुछ नहीं सीखा है?

कंगना ने शेयर की इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी
कंगना ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर ट्विटर इंडिया का बयान भी शेयर किया है, जिसमें ट्विटर ने अपना पक्ष रखते हुए सरकार के समाने अभ‍िव्‍यक्‍त‍ि की आजादी की दलील दी है। कंगना लिखती हैं, ‘बेचारा ट्विटर अपनी अभ‍िव्‍यक्‍त‍ि की आजादी मांग रहा है, ट्विटर द ग्रेट, ससंद का अनिर्वाचित सदस्‍य, दुनिया का सर्वोच्च जज, मानवता के नैतिक कम्पास का रक्षक और इस शक्ति को मांगने या जबरदस्ती हासिल करने के लिए उनकी बुनियादी योग्यता या साख क्या है?’

‘आराम से खरीदे-बेचे जाते हैं फॉलोअर्स’
कंगना ने आगे सवाल उठाते हुए ट्विटर पर आरोप लगाए हैं कि वहां फॉलोअर्स भी खरीदे और बेचे जाते हैं और ये मुट्ठीभर वो लोग हैं, जो ड्रग्‍स लेते हैं। कंगना लिखती हैं, ‘वे कौन हैं? मुट्ठीभर ड्रग्‍स लेने वाले लोग, जिन्हें आराम से खरीदा और बेचा जा सकता है, फॉलोअर्स से लेकर प्रमोशनल ट्वीट तक हर चीज की कीमत होती है, ये पैसे के लालची प्राइवेट बिजनेस मैन और पूंजीपति हैं जो देशों को चलाना चाहते हैं, सरकारों को धमकाना और नियंत्रित करना चाहते हैं? क्या सच में हमने ईस्ट इंडिया कंपनी से कुछ नहीं सीखा?’

पंजाब का इतिहास पढ़ रही हैं कंगना रनौत


इसके साथ ही कंगना रनौत ने गुरुवार को इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक फोटो भी शेयर की है। इसमें वह धूप में लेटकर पंजाब का इतिहास पढ़ती हुई नजर आ रही हैं। कंगना ने तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, ‘भारत का इतिहास कितना हृदय विदारक, संघर्षपूर्ण और क्रूर है… यदि आप एक पक्ष लेते हैं तो आप मूर्ख हैं, लेकिन यदि आप कोई पक्ष नहीं लेते हैं तो आप उससे बड़े मूर्ख हैं।’

इधर, ट्विटर ने कहा- हम भारत के लोगों के लिए प्रतिबद्ध
दूसरी ओर, ट्विटर ने केंद्र सरकार के नए आईटी नियमों लेकर जारी बातचीत के बाद नया बयान भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ट्विटर आगे भी भारत सरकार के साथ बातचीत जारी रखने को इच्‍छुक है। ट्विटर ने बयान में कहा कि वह भारत के लोगों के लिए प्रतिबद्ध है और उसकी सेवा सेवा सार्वजनिक बातचीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई है। महामारी के दौरान ट्विटर ने लोगों को सपोर्ट किया है। ट्विटर ने आगे कहा कि जैसा कि दुनियाभर में वह करते हैं। वह भारत में भी पारदर्शिता के सिद्धांतों, सेवा में हर आवाज को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता, कानून के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गोपनीयता की रक्षा के लिए कड़ाई से नियमों का पालन करेंगे।

यह भी पढ़ें: अलग-अलग वैक्सीन की डोज लग जाने से क्या नुकसान? जानिए नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने क्या कहा

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link