कोरोना थमा तो ब्लैक फंगस ढा रहा कहर, देश भर में 11,717 केस, गुजरात और महाराष्ट्र में हैं आधे मामले

191
कोरोना थमा तो ब्लैक फंगस ढा रहा कहर, देश भर में 11,717 केस, गुजरात और महाराष्ट्र में हैं आधे मामले

कोरोना थमा तो ब्लैक फंगस ढा रहा कहर, देश भर में 11,717 केस, गुजरात और महाराष्ट्र में हैं आधे मामले

भारत में कोरोना के कहर के बीच म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस भी पैर पसारता जा रहा है। ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में ब्लैक फंगस के अब तक 11 हजार 717 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले गुजरात, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में हैं। 

बीते हफ्ते कोरोना मरीजों में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से इसे ‘महामारी’ घोषित करने को कहा था और साथ में सभी मामलों को दर्ज करने के लिए भी कहा गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को कहा था कि यह बीमारी भारत में जारी कोरोना संकट के खिलाफ लड़ाई में नई चुनौती बन गई है।

गुजरात में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा 2 हजार 859 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 2 हजा 770 और फिर आंध्र प्रदेश में 768 केस आए हैं।

केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को म्यूकोरमाइकोसिस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा Amphotericin- B के 29 हजार 250 वायल आवंटित किए हैं। ये आवंटन राज्य में मौजूद बीमारी के मरीजों की संख्या के आधार पर किया गया है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले Amphotericin- B दवा की 19 हजार 420 वायल 24 मई को और 23 हजार 680 वायल 21 मई को भी अलग-अलग राज्यों को भेजे गए थे।

देश की राजधानी दिल्ली में भी अब तक ब्लैक फंगस के 620 मामले आ चुके हैं। इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है। 

म्यूकरमाइकिस एक फंगल इन्फेक्शन है। यह उन लोगों को प्रभावित करता है, जिनका इम्यून सिस्टम किसी बीमारी या इसके इलाज की वजह से कमजोर हो जाता है। ये फंगस हवा में मौजूद होता है और ऐसे लोगों में पहुंचकर उनको संक्रमित करता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि यह संक्रमण सिर्फ कोरोना मरीजों को ही होता है, यह अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकता है।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का दायरा तेजी से बढ़ा : Sudhanshu Kumar

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link