शाह से लेकर राष्ट्रपति तक शिकायत, बीजेपी ने भी खोला मोर्चा…लक्षद्वीप में क्यों उठ रही प्रशासक को हटाने की मांग?

1144
शाह से लेकर राष्ट्रपति तक शिकायत, बीजेपी ने भी खोला मोर्चा…लक्षद्वीप में क्यों उठ रही प्रशासक को हटाने की मांग?

शाह से लेकर राष्ट्रपति तक शिकायत, बीजेपी ने भी खोला मोर्चा…लक्षद्वीप में क्यों उठ रही प्रशासक को हटाने की मांग?

हाइलाइट्स:

  • लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल को हटाने की मांग, हो रहा विरोध
  • पीएम मोदी के करीबी लोगों में से एक हैं लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल
  • तमाम राजनेताओं ने केंद्र से की प्रशासक को हटाने की मांग, राष्ट्रपति से भी गुहार

कोच्चि
लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ जनविरोधी फैसलों का आरोप लगाते हुए अब उनकी शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी लोगों में से एक पटेल पर कोरोना के कुप्रबंधन और स्थानीय लोगों की परंपराओं पर गलत टिप्पणी करने का आरोप है। सीपीएम से लेकर बीजेपी तक के नेताओं ने केंद्र एवं राष्ट्रपति से मांग की है कि वह प्रफुल्ल पटेल को प्रशासक के पद से हटा दें। प्रशासक को हटाने की इन मांगों का असर मंगलवार को ट्विटर पर देखने को मिला, जब यहां #SaveLakshdweep का हैशटैग ट्रेंड करता रहा।

दरअसल, लक्षद्वीप के प्रशासन ने हाल ही में एक ऐसे कानून को मंजूरी दी है जिसमें गाय और बैल की हत्या को प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा प्रशासन ने एक ऐसा फैसला भी लिया है, जिसमें शराब की बिक्री को बढ़ाने की नीति बनाई गई है। इन मुद्दों को लेकर तमाम राजनीतिक लोगों से लेकर स्थानीय निवासी भी प्रशासन का विरोध कर रहे हैं। विरोध करने वालों में सांसद मोहम्मद फैजल भी शामिल हैं, जिनका कहना है कि प्रशासक लोगों के खाने-पीने की परंपराओं को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा उनके मनमाने फैसलों से लक्षद्वीप की परंपराओं को भी नुकसान हो रहा है।

अमित शाह और राष्ट्रपति से शिकायत
प्रशासक के खिलाफ विरोध का आलोम ये है कि केरल के नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिकायत करके कहा है कि वह जल्द से जल्द प्रफुल्ल पटेल को वापस बुला लें। इसके अलावा राज्यसभा सांसद ई. करीम ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से प्रफुल्ल को पदमुक्त करने की मांग की है।

97 फीसदी मुस्लिम आबादी
लक्षद्वीप को लंबे समय से गैर मादक इलाके के रूप में जाना जाता है। यहां रहने वाली कुल जनसंख्या के 97 फीसदी लोग मुस्लिम हैं जो कि मांसाहार का सेवन करते हैं। वहीं पीएम मोदी के करीबी रहे प्रफुल्ल पर ये आरोप है कि वह बीजेपी के बीफ बैन वाले एजेंडे को लक्षद्वीप में लागू कराने को सारी नीतियां बना रहे हैं। इसके विरोध में स्थानीय स्तर पर तमाम लोगों का प्रदर्शन भी हो रहा है। लक्षद्वीप में तीन लोगों को इन प्रदर्शनों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है। इनमें से 2 प्रदर्शनकारी स्टूडेंट हैं, जिनपर प्रशासक को आपत्तिजनक मेसेज करने का आरोप है।

कोरोना कुप्रबंधन का आरोप
प्रशासक पर लक्षद्वीप में कोरोना के कुप्रबंधन का भी आरोप है। सांसद मोहम्मद फैजल ने ही आरोप लगाया है कि प्रशासक ने पहले से बने कोरोना प्रोटोकॉल में ढील देकर क्वारंटीन के नियमों को शिथिल कर दिया। इन नियमों के बदलने के बाद यहां आने वाले लोगों के कारण कोविड का संक्रमण इलाके में तेजी से फैला और अब ये हिस्सा देश के सर्वाधिक कोविड प्रभावित हिस्सों में से एक बन गया है।

यह भी पढ़ें: पेट और हड्डियों के दर्द का आयुर्वेदिक उपचार क्या है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link