द फैमिली मैन 2: विरोध के बीच मनोज बाजपेयी बोले- शो के लिए तकलीफें उठाईं, पहले देख तो लीजिए

99
द फैमिली मैन 2: विरोध के बीच मनोज बाजपेयी बोले- शो के लिए तकलीफें उठाईं, पहले देख तो लीजिए


द फैमिली मैन 2: विरोध के बीच मनोज बाजपेयी बोले- शो के लिए तकलीफें उठाईं, पहले देख तो लीजिए

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के फैंस उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों इसका ट्रेलर रिलीज हुआ तो इस पर काफी विवाद हुआ। लोगों ने कहा कि सीरीज तमिल विरोधी है और इसका बायकॉट किया जाए। अब इस पर ऐक्‍टर ने एक पोस्‍ट के जरिए सफाई दी है।

मनोज ने इंस्‍टाग्राम पर एक नोट शेयर किया। इसमें लिखा है, ‘ट्रेलर में कुछ शॉट्स के आधार पर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। हमारी कास्‍ट और राइटिंग टीम के कई मेंबर्स तमिल हैं। हम तमिल लोगों की भावनाओं और तमिल कल्‍चर का सम्‍मान करते हैं और उनके प्रति हमारा प्‍यार और आदर है।’

शो देखने के बाद करेंगे तारीफ

ऐक्‍टर ने आगे लिखा, ‘इस शो के लिए हमने कई वर्षों की मेहनत की है और इसकी कहानी दर्शकों के बीच लाने के लिए तकलीफें उठाई हैं, उसी तरह जैसे शो के पहले सीजन में था। हम सभी से रिक्‍वेस्‍ट करते हैं कि इंतजार करें और रिलीज होने पर शो का देखें। हमें मालूम है कि एक बार शो देखने के बाद आप इसकी सराहना करेंगे।’


सोशल मीडिया यूजर्स के आए आए ऐसे कॉमेंट्स
अब इस पोस्‍ट पर लोग अलग-अलग तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अरे सर, ये लोगों का काम है करना। सीजन 2 का इंतजार है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कुछ देर के लिए लगा कि फिर से पोस्‍टपोन हो गई। अब ठीक है। 4 जून की डेट लॉक कर लें।’

तमिलनाडु सरकार ने की बैन की मांग
बता दें, ‘द फैमिली मैन 2’ की ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर 4 जून से स्‍ट्रीमिंग होनी है। कुछ दिनों पहले #FamilyMan2_against_Tamils ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। विवाद इस बात पर है कि इसमें श्रीलंका में अपने हितों की लड़ाई लड़ने वाले तमिल विद्रोहियों का संबंध इस्लामिक आतंकी संस्था आईएसआईएस से जोड़कर दिखाया गया है। अब तमिलनाडु सरकार ने भी सीरीज को बैन करने की मांग की है।

जासूस के रोल में हैं मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी सीरीज में श्रीकांत तिवारी नाम के जासूस के रोल में हैं। उनकी फैमिली को नहीं मालूम है कि असल में श्रीकांत काम क्‍या करता है।
‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन में साउथ की मशहूर ऐक्‍ट्रेस सामंथा अक्‍किनेनी भी अहम रोल में हैं। इसके अलावा शारिब हाशमी, नीरज माधव, पवन चोपड़ा, गुल पनाग और श्रेया धनवंतरि जैसे ऐक्‍टर्स भी इसमें नजर आएंगे।





Source link