चंद्रचूड़ सिंह ने ‘माचिस’ से किया था धमाकेदार डेब्यू, बताया कहां थे 7 साल से गायब h3>
ऐक्टर चंद्रचूड़ सिंह ने 25 साल पहले गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘माचिस’ से धमाकेदार बॉलिवुड डेब्यू किया था। उसके बाद चंद्रचूड़ सिंह ने कई फिल्मों में काम किया मगर उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली। उसके बाद अचानक चंद्रचूड़ फिल्मों से गायब हो गए। अब पिछले साल उन्होंने सुष्मिता सेन की लीड रोल वाली वेब सीरीज ‘आर्या’ से धमाकेदार वापसी की है। चंद्रचूड़ ने ETimes को दिए हालिया इंटरव्यू में बताया है कि आखिर वह इतने सालों तक फिल्मों से गायब क्यों रहे?
चंद्रचूड़ ने इन फिल्मों में किया काम
बॉलिवुड में माचिस से धमाकेदार एंट्री के बाद चंद्रचूड़ सिंह ने तेरे मेरे सपने, दिल क्या करे, दाग: द फायर, सिलसिला है प्यार का, जोश, क्या कहना, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया और जिला गाजियाबाद जैसी बहुत सी फिल्मों में काम किया। हालांकि चंद्रचूड़ सिंह को कम ही फिल्मों में लीड रोल करने का मौका मिला है।
चंद्रचूड़ को ऐसे मिली वेब सीरीज ‘आर्या’
चंद्रचूड़ सिंह ने बताया कि एक दिन अचानक उनके पास कास्टिंग डायरेक्टर राम माधवानी का कॉल आया। वह चंद्रचूड़ को अपनी वेब सीरीज में लेना चाहते थे। चंद्रचूड़ ने बताया, ‘मैं उस समय देहरादून में था इसलिए मैंने अपना एक छोटा सा स्क्रीन टेस्ट रिकॉर्ड करके भेज दिया। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने लीड रोल के लिए किसी को कास्ट नहीं किया था।’
बहुत साल पहले सुष्मिता के साथ करने वाले थे काम
चंद्रचूड़ सिंह ने सुष्मिता के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में कहा, ‘मैं बहुत पहले ही सुष्मिता के साथ काम करने वाला था मगर वह फिल्म नहीं बनी। जब यह शो मुझे मिला तो मुझे पता भी नहीं था कि इसमें मेरे साथ सुष्मिता होंगी। मैं फ्लाइट में मुंबई आ रहा था तो एक एयर होस्टेस का नाम सुष्मिता सेन था। इसके बाद जब मैं वर्कशॉप के लिए राम माधवानी से मिलने पहुंचा तो मुझे वहां खुद सुष्मिता सेन मिल गईं। मैंने उस शाम उन्हें यह पूरी कहानी बताई थी।’
बताया फिल्मों से क्यों थे गायब
चंद्रचूड़ सिंह काफी लंबे समय तक फिल्मों से गायब रहे। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘दरअसल मैं एक सिंगल फादर हूं इसलिए मुझे काफी समय चाहिए। इसलिए मैं ज्यादातर समय एक पिता के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहा था। मुझे लगता है कि पैरेंटिंग सबसे कठिन कामों में से एक है। आप गलतियां करते हैं, आपके पास कुछ अच्छी यादें होती हैं, आप लगातार बेहतर बनने के लिए कुछ सीखते रहते हैं।’ चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि एक अच्छा ऐक्टर बनने से पहले एक अच्छा पिता बनना ज्यादा जरूरी है।
चंद्रचूड़ ने इन फिल्मों में किया काम
बॉलिवुड में माचिस से धमाकेदार एंट्री के बाद चंद्रचूड़ सिंह ने तेरे मेरे सपने, दिल क्या करे, दाग: द फायर, सिलसिला है प्यार का, जोश, क्या कहना, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया और जिला गाजियाबाद जैसी बहुत सी फिल्मों में काम किया। हालांकि चंद्रचूड़ सिंह को कम ही फिल्मों में लीड रोल करने का मौका मिला है।
चंद्रचूड़ को ऐसे मिली वेब सीरीज ‘आर्या’
चंद्रचूड़ सिंह ने बताया कि एक दिन अचानक उनके पास कास्टिंग डायरेक्टर राम माधवानी का कॉल आया। वह चंद्रचूड़ को अपनी वेब सीरीज में लेना चाहते थे। चंद्रचूड़ ने बताया, ‘मैं उस समय देहरादून में था इसलिए मैंने अपना एक छोटा सा स्क्रीन टेस्ट रिकॉर्ड करके भेज दिया। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने लीड रोल के लिए किसी को कास्ट नहीं किया था।’
बहुत साल पहले सुष्मिता के साथ करने वाले थे काम
चंद्रचूड़ सिंह ने सुष्मिता के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में कहा, ‘मैं बहुत पहले ही सुष्मिता के साथ काम करने वाला था मगर वह फिल्म नहीं बनी। जब यह शो मुझे मिला तो मुझे पता भी नहीं था कि इसमें मेरे साथ सुष्मिता होंगी। मैं फ्लाइट में मुंबई आ रहा था तो एक एयर होस्टेस का नाम सुष्मिता सेन था। इसके बाद जब मैं वर्कशॉप के लिए राम माधवानी से मिलने पहुंचा तो मुझे वहां खुद सुष्मिता सेन मिल गईं। मैंने उस शाम उन्हें यह पूरी कहानी बताई थी।’
बताया फिल्मों से क्यों थे गायब
चंद्रचूड़ सिंह काफी लंबे समय तक फिल्मों से गायब रहे। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘दरअसल मैं एक सिंगल फादर हूं इसलिए मुझे काफी समय चाहिए। इसलिए मैं ज्यादातर समय एक पिता के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहा था। मुझे लगता है कि पैरेंटिंग सबसे कठिन कामों में से एक है। आप गलतियां करते हैं, आपके पास कुछ अच्छी यादें होती हैं, आप लगातार बेहतर बनने के लिए कुछ सीखते रहते हैं।’ चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि एक अच्छा ऐक्टर बनने से पहले एक अच्छा पिता बनना ज्यादा जरूरी है।