<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को दोबारा आगाज 15 सितंबर से हो सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई में खेला जाएगा. कोरोना वायरस की वजह से छठे सीजन को मई के पहले हफ्ते में स्थगित कर दिया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;">बीसीसीआई की ओर से अभी तक आईपीएल के 14वें सीजन का दोबारा आयोजन करने पर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. लेकिन बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि विंडो मिलते ही आईपीएल के 14वें सीजन दोबारा शुरू होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल 14वें सीजन को दोबारा नहीं शुरू करने पर बीसीसीआई को करीब तीन हजार करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसलिए बीसीसीआई हर साल में 14वें सीजन को पूरा करवाना चाहता है. मौजूदा हालात को देखते हुए आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन इंडिया में मुमकिन नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;">बीसीसीआई खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनज़र यूएई को आईपीएल के आयोजन के लिए प्राथमिकता पर रख रहा है. पिछले साल यूएई में आईपीएल का आयोजन बेहद ही सफल रहा था और पूरे टूर्नामेंट में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीसीसीआई के पास है एक महीने का समय</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीसीसीआई के पास इंग्लैंड दौरे के बाद वर्ल्ड कप से पहले सितंबर और अक्टूबर में एक महीने का समय है. बीसीसीआई इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहता और उसे उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के चलते विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल में हिस्सा जरूर लेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">इंडिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है. बीसीसीआई वर्ल्ड कप का आयोजन इंडिया में ही करवाना चाहता है और उसने इसके लिए 9 वेन्यू भी घोषित कर रखे हैं. लेकिन आईसीसी 1 जून को वर्ल्ड कप के मद्देनज़र कोई बड़ा फैसला ले सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि आईपीएल के 1व4े सीजन का आगाज 9 अप्रैल से हुआ था. लेकिन 29 मैच खेलने के बाद एक साथ कई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए और आईपीएल को स्थगित करना पड़ा. आईपीएल के 14वें सीजन में अभी 31 मैचों का आयोजन बाकी है.</p>
<p class="article-title" style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/prithvi-shaw-revels-his-pain-during-bad-times-but-dream-to-play-for-india-let-things-easy-1917397"><strong>पृथ्वी शॉ का दर्द छलका, बताया क्यों सब कुछ छोड़ देना चाहते थे</strong></a></p>