Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तगड़ी बढ़ोतरी, जानिए अब कितने रुपये में मिल रहा है एक लीटर तेल

272
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तगड़ी बढ़ोतरी, जानिए अब कितने रुपये में मिल रहा है एक लीटर तेल


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तगड़ी बढ़ोतरी, जानिए अब कितने रुपये में मिल रहा है एक लीटर तेल

हाइलाइट्स:

  • अभी हाल ही में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 93 रुपये के स्तर के पार पहुंची थीं।
  • अब डीजल की कीमत भी 84 रुपये से अधिक हो गई है।
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अनुसार आज पेट्रोल करीब 18 पैसे और डीजल करीब 28 पैसे महंगा हुआ है।
  • आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.27 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 84.13 रुपये प्रति लीटर है।

नई दिल्ली
Petrol Diesel Price Today: अभी हाल ही में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 93 रुपये के स्तर के पार पहुंची थीं और अब डीजल की कीमत भी 84 रुपये से अधिक हो गई है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.27 रुपये प्रति लीटर (Petrol price today) है, जबकि डीजल की कीमत 84.13 रुपये प्रति लीटर (Diesel price today) है। आईओसीएल पर कीमतें कुछ कम दिखेंगी, क्योंकि एचपी पर कीमतें करीब 5 पैसे अधिक होती हैं। इस तरह देखा जाए तो आज पेट्रोल करीब 18 पैसे और डीजल करीब 28 पैसे महंगा हुआ है।

बढ़ने लगी है पेट्रोलियम पदार्थों की मांग
दुनिया भर के बहुत से देशों में ट्रैवल पर लगे प्रतिबंध हटाए (Restriction on Travel) जाने के बाद पेट्रोल पदार्थों की मांग में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। यही वजह है कि कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) भी बढ़ती जा रही है, लेकिन आज कीमतें स्थिर हैं।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 93.27 84.13
मुंबई 99.54 91.36
चेन्नै 94.91 88.92
कोलकाता 93.33 86.97
भोपाल 101.34 92.56
रांची 90.10 88.84
बेंगलुरु 96.37 89.18
पटना 95.46 89.38
चंडीगढ़ 89.72 83.78
लखनऊ 90.89 84.51


(स्रोत- HP Website)

24 मई से एक बार फिर सस्ता सोना खरीदने का मौका, इतने में मिलेगा 10 ग्राम

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

कोरोना काल में पड़ी है पैसे की जरूरत, कहां से जुटाएं?



Source link