तो बच जाती 49 लोगों की जान, बार्ज पी-305 के कैप्टन ने चेतावनी पर नहीं दिया ध्यान, चीफ इंजीनियर का आरोप

210
तो बच जाती 49 लोगों की जान, बार्ज पी-305 के कैप्टन ने चेतावनी पर नहीं दिया ध्यान, चीफ इंजीनियर का आरोप


तो बच जाती 49 लोगों की जान, बार्ज पी-305 के कैप्टन ने चेतावनी पर नहीं दिया ध्यान, चीफ इंजीनियर का आरोप

हाइलाइट्स:

  • चीफ इंजीनियर ने बार्ज की समुद्री यात्रा के योग्य होने पर भी सवाल उठाया
  • 24 घंटे पानी में रहे रहमान, बाद में नौसेना के बचाव दल ने उन्हें बचाया
  • सोमवार शाम को अरब सागर में डूब गया था बार्ज पी-305, 49 की मौत

नई दिल्ली
मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में चक्रवात ताउते के दौरान डूबे बार्ज पी-305 के मुख्य इंजीनियर रहमान शेख ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बार्ज के कैप्टन ने चक्रवात की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया, जिस वजह से चालक दल के कम से कम 49 सदस्यों की मौत हो गई। रहमान ने बार्ज की समुद्री यात्रा के योग्य होने पर भी सवाल किया है।

Cyclone Tauktae Update: ताउते का तांडव, समंदर में डूबा बार्ज p 305…. नौसेना ने बचाई 146 जानें
चक्रवात के बारे में लगाया गलत अनुमान
‘पी-305’ बार्ज सोमवार शाम को अरब सागर में डूब गया था। इस पर सरकारी कंपनी ओएनजीसी के अपटतीय तेल खनन प्लेटफॉर्म के रखरखाव के काम में लगे कर्मी मौजूद थे। शेख इस दुर्घटना में घायल हो गए थे। उन्होंने स्वस्थ होने के बाद एक वीडियो में कहा कि कैप्टन बलविंदर सिंह ने जोर दिया कि हवा की रफ्तार बहुत तेज नहीं होगी और चक्रवात सिर्फ एक घंटे रुकेगा।

ONGC barge tragedy: अरब सागर बार्ज त्रासदी में मरने वालों की संख्या 37 हुई, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग
कैप्टन और क्लाइंट की वजह से हुई दुर्घटना
यह वीडियो शेख के भाई आलम ने शूट किया है। आलम ने यह वीडियो साझा किया है जिसमें शेख ने कहा है, “ कैप्टन ने कहा कि हवा की गति 75 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होगी। यह 11 बजे शुरू होगा और 12 बजे खत्म हो जाएगा। यह पूरी घटना कैप्टन और ग्राहक (क्लाइंट) की वजह से हुई है।” बलविंदर सिंह उन 26 लोगों में शामिल हैं जो अब भी लापता हैं।

Cyclone Tauktae: अरब सागर के बीच बॉर्ज P-305 पर फंसे लोगों के रेस्क्यू को नेवी का मेगा ऑपरेशन

बिना लाइफ जैकेट के ही पानी में कूदे
बताया जाता है कि वह जीवन रक्षक जैकेट के बिना ही समंदर में कूद गए थे। रहमान को भी 24 घंटे में पानी में रहना पड़ा और फिर नौसेना ने उन्हें बचाया। बार्ज पर 261 लोग मौजूद थे।

186 को बचाया, 26 लोगों की तलाश जारी
बार्ज पी-305 पर मौजूद 261 लोगों में 186 लोगों की जान बचा ली गई है। 26 लोग अब भी लापता हैं और उन्हें खोजने के लिए नौसेना और तटरक्षक बल का तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि बेहद खराब मौसम से जूझते हुए नौसेना के जवानों ने अब तक 186 को बचा लिया है। नौसेना के पोत तथा विमान पी305 पर मौजूद रहे लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अब लापता लोगों के जीवित मिलने की संभावना बहुत ही कम है।

p 305



Source link