Yuzvendra Chahal On Kul-Cha: टीम इंडिया को क्यों तोड़नी पड़ी मैच विनिंग ‘कुलचा’ की जोड़ी? युजवेंद्र चहल ने बताई वजह

163
Yuzvendra Chahal On Kul-Cha: टीम इंडिया को क्यों तोड़नी पड़ी मैच विनिंग ‘कुलचा’ की जोड़ी? युजवेंद्र चहल ने बताई वजह


Yuzvendra Chahal On Kul-Cha: टीम इंडिया को क्यों तोड़नी पड़ी मैच विनिंग ‘कुलचा’ की जोड़ी? युजवेंद्र चहल ने बताई वजह

नई दिल्ली
टीम इंडिया में दो नए स्पिनर आते हैं और मैच विनिंग कॉम्बिनेशन के रूप में छा जाते हैं, लेकिन अचानक जोड़ी टूटती है और अब मैच विनर दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर संघर्ष करते नजर आते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘कुलचा’ यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की। इस जोड़ी ने वाइट बॉल क्रिकेट में कई मैच अपने बल पर भारत को जितवाए हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से यह जोड़ी टीम इंडिया में साथ नहीं दिखती।

इस बारे में युजवेंद्र चहल ने बताया कि आखिर क्यों टीम इंडिया की विनिंग जोड़ी को तोड़ना पड़ा। उन्हेंने ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, ‘2018 तक टीम में मैं और कुलदीप यादव लगातार साथ खेले। उसकी वजह थे हार्दिक पंड्या। हार्दिक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे और बोलिंग भी करते थे तो दो स्पिनर साथ खेलते थे, लेकिन उनके उनके चोटिल होने के बाद रविंद्र जडेजा टीम में आए। यहीं से सब बदला।’

Jofra Archer Elbow Surgery: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की होगी सर्जरी, नहीं खेल पाएंगे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज!

चहल ने आगे कहा- जड्डू पा स्पिन ऑलराउंडर हैं। हार्दिक के चोटिल होने के बाद उनकी जगह टीम में ऑलराउडर की जरूरत थी, क्योंकि यह टीम कॉम्बिनेशन के लिए जरूरी था कि 7 नंबर तक कोई बैटिंग कर सके। जडेजा स्पिनर हैं तो ऐसे में कुलदीप या मुझे किसी एक को ही प्लेइंग-XI में चुना जाना था। बता दें कि डोमेस्टिक क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ चुके जडेजा ने पिछले कुछ समय से अपने बैटिंग प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया है।

Greg Chappell India Coaching Stint: सौरभ गांगुली की कप्तानी जाने के बाद भी बीसीसीआई ने नए अनुबंध का प्रस्ताव दिया था: ग्रेग चैपल
उल्लेखनीय है कि युजवेंद्र चहल तो टीम इंडिया का लगातार हिस्सा हैं, लेकिन कुलदीप यादव टीम में आते-जाते रहते हैं। उन्होंने खुद भी इस बात को स्वीकार किया है कि धोनी के टीम में नहीं होने से उनका कॉन्फिडेंश गिरा है। यही नहीं, कुलदीप को लंबे समय से IPL में उनकी टीम केकेआर ने भी मौका नहीं दिया है, जबकि एक वक्त वह टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हुआ करते थे।



Source link