Jofra Archer Elbow Surgery: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की होगी सर्जरी, नहीं खेल पाएंगे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज!

132
Jofra Archer Elbow Surgery: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की होगी सर्जरी, नहीं खेल पाएंगे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज!


Jofra Archer Elbow Surgery: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की होगी सर्जरी, नहीं खेल पाएंगे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज!

लंदन
कोहनी की चोट से जूझ रहे इंग्लिश पेसर जोफ्रा आर्चर की एक और सर्जरी शुक्रवार को होगी। न्यूजीलैंड के खिलाप घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हुए आर्चर की चोट एक घरेलू मैच खेलने के दौरा उभर आई थी। इसके बाद से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम उनपर नजर रखे हुए थी। इंग्लैंड ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर लिखा- जोफ्रा की दाहिनी कोहनी में दर्द के संबंध में एक चिकित्सा सलाहकार द्वारा समीक्षा की गई है। उनकी सर्जरी कल होगी।

ऐसे में आर्चर 4 अगस्त से शुरू होने वाली भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शायद ही खेल पाएं, क्योंकि सर्जरी से उबरने में उन्हें लंबा समय लग सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप देखते हुए इंग्लैंड उन्हें पूरी तरह से फिट होने का मौका भी देना चाहेगा। छब्बीस साल का यह तेज गेंदबाज अतीत में भी कोहनी की चोट से परेशान रहा है, जिसके कारण वह भारत के खिलाफ दो टेस्ट और फिर फिलहाल निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाए, इसके अलावा वह 2020 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे।

कब और कैसे लगी चोट?
आईपीएल से बाहर होने के बाद खुद को टेस्ट सीरीज में मैच फिट रखने के उद्देश्य से आर्चर घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। जहां केंट के खिलाफ ससेक्स की ओर से खेलते हुए उनकी कोहनी की पुरानी चोट फिर उभर आई। चोट के बाद वापसी करते हुए ससेक्स की ओर से अपना पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे आर्चर ने पहली पारी में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए। यह तेज गेंदबाज हालांकि दूसरी पारी में सिर्फ पांच ओवर ही फेंक सका और उन्होंने कोहनी में सूजन की शिकायत की।

Greg Chappell India Coaching Stint: सौरभ गांगुली की कप्तानी जाने के बाद भी बीसीसीआई ने नए अनुबंध का प्रस्ताव दिया था: ग्रेग चैपल

इंग्लैंड को दो जून से दो टेस्ट की सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड को भारत के खिलाफ स्वदेश में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत चार अगस्त से होगी।

T20 वर्ल्ड कप भारत तो इंग्लैंड में होगा IPL फेज-2? 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हो सकती है जल्दी खत्म
जोफ्रा आर्चर IPL में किस टीम के लिए खेलते हैं? दीजिए ऐसे ही कुछ आसान सवालों के जवाब और जीतिए इनाम



Source link