Hina Khan इस वजह से हो गई थीं मजबूर, छोड़ना पड़ा था Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

139
Hina Khan इस वजह से हो गई थीं मजबूर, छोड़ना पड़ा था Yeh Rishta Kya Kehlata Hai


Hina Khan इस वजह से हो गई थीं मजबूर, छोड़ना पड़ा था Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

नई दिल्ली: हिना खान (Hina Khan) टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. अब हिना टीवी तक ही सीमित नहीं हैं उन्होंने बॉलीवुड में भी धमाकेदार एंट्री मारी है. हिना खान ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था, जो घर-घर में फेमस हो गया था. सीधी-साधी लड़की का किरदार लोगों के दिलों पर राज करने लगा था.

शो को हिना ने कहा था अलविदा

अचानक ही हिना खान (Hina Khan) ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) को अलविदा कह दिया था. उनके फैंस हैरान हो गए थे. हिना के शो छोड़ने के बाद कहा जाने लगा कि हिना ने अपनी बहू वाली इमेज बदलने के लिए सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कहा दिया है. अब हिना खान ने खुद बयान देकर साफ कर दिया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा था. ये वजह जानने के बाद आपको सारी अटकलें गलत लगने लगेंगी. 

हिना ने बताई शो छोड़ने की वजह

ई टाइम्स से बात करते हुए हिना खान (Hina Khan) ने शो को गुड बाय कहने की असल वजह बताई है, ‘8 साल काम करने के बाद जब मैंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ा’ तो उस दौरान मेरे मन में कोई ख्याल नहीं था. मैंने ये बात कभी सोची भी नहीं थी कि शो छोड़ने से मेरी इमेज बदल जाएगी. मैं किसी को बताना नहीं चाहती थी कि मेरी असल पर्सनालिटी क्या है.’

बदल गई इमेज

आगे हिना खान (Hina Khan) ने कहा, ‘मैं शो में लंबे समय से काम करते हुए थक चुकी थी. मुझे एक ब्रेक चाहिए था. बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) के घर में एंट्री के साथ ही मेरी इमेज पूरी बदल गई. शो का हिस्सा रहते हुए भी मुझे इस बदलाव अहसास नहीं हुआ. बिग बॉस के घर से जब बाहर आई तो पता चला कि लोग मुझे बहुत प्यार और पसंद करते हैं. उन्हें मेरा स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट पसंद आता है. उनको मेरे कपड़े बहुत अच्छे लग रहे हैं. लोग मेरे लुक की तारीफ करते थे.’

जब हिना बनीं फैशन डीवा

हिना खान (Hina Khan) ने बताया, ‘लोगों ने मुझे अलग नजरिए से देखना शुरू कर दिया. मैं फैंस के लिए फैशन डीवा बन गई. लोग मुझे फॉलो कर रहे थे. तब मुझे अहसास हुआ कि अब मुझे ऐसे ही आगे बढ़ते रहना होगा.’

VIDEO

ये भी पढ़ें: टेढ़ी खीर है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के रजिस्ट्रेशन का आखिरी सवाल, क्या आपको पता है सही जवाब?

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link