सीएम साहब देखिए बिहार में विकास का हाल! बीमार पड़ने पर यहां ‘खाट एंबुलेंस’ ही एकमात्र सहारा
अगर विकास इसी को कहते हैं तो जरूरत है इस विकास को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी आंखों से देखें। कैसे आज भी हर गांव तक एम्बुलेंस पहुंचाने का उनका दावा खोखला साबित हो रहा है। उनके ही गुड गवर्नेंस काल में मरीज को खाट पर लादकर अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीण विवश हैं। जलालत और परेशानियों का सामना कर खाट को एम्बुलेंस बनाकर मरीज को अस्पताल तक ले जाने की हकीकत औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड की है।
औरंगाबाद के दुसाध बिगहा गांव का हाल देखिए
पूरा मामला खैरा हरनाथ टोले के दुसाध बिगहा गांव का है, जहां सड़क नहीं होने, मेडिकल टीम के अभाव में एक मरीज की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों को खाट का सहारा लेना पड़ा। बिहार सरकार भले ही सूबे में सड़क निर्माण समेत विकास के लाख दावे करे लेकिन असल सच्चाई इससे दूर ही नजर आ रही है। वक्त जरूर बदला है, हालात के साथ हुक्मरान भी बदल गए, अगर कुछ नहीं बदला तो वह है दुसाध बिगहा गांव की तस्वीर।
इसे भी पढ़ें:- ब्लैक फंगस का कहर: पटना एम्स में एक मरीज की मौत, राजधानी में बढ़ रहे Happy Hypoxia के केस
न एंबुलेंस, न मेडिकल टीम, खाट पर मरीज को ले जाने को मजबूर परिजन
ग्रामीण बताते हैं कि कोरोना काल में गांव के एक ग्रामीण की तबीयत खराब हो गई, लेकिन बदहाली का आलम यह है कि यहां न तो एम्बुलेंस पहुंची और न ही कोई चिकित्सा विभाग की टीम। ऐसी स्थिति में ग्रामीण ही मरीज को खाट पर लाद कर कई किलोमीटर दूर सरकारी अस्पताल ले गए। यही नहीं स्थिति इतनी गंभीर है कि सड़क भी ठीक से नहीं है, जिससे मरीजों को लाने-ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बिहार के एक गांव में आधी आबादी के बीमार होने की वजह से दहशत का माहौल
इस तस्वीर को देखकर क्या कहेंगे मुख्यमंत्री जी
कोरोना संकट में बिहार सरकार की ओर से लगातार मरीजों को हरसंभव मदद की बात कही जा रही है। एंबुलेंस की सुविधा बढ़ाने से लेकर ग्रामीण इलाकों में लोगों की मदद के लिए मेडिकल टीम की तैनाती समेत कई दावे किए गए। लेकिन धरातल पर इसका कितना असर है, ये इस तस्वीर से साफ हो जाता है। जहां ‘खाट एंबुलेंस’ के जरिए मरीजों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा। आखिर इस तस्वीर को देखकर सूबे के सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय क्या कहेंगे?
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कमजोर पड़ी कोरोना की दूसरी लहर, आज 3231 नए मरीज मिले, 5.50 फीसदी पर आई संक्रमण दर
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.