तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, सरकार से की ये अपील

720
तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, सरकार से की ये अपील

तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, सरकार से की ये अपील


Zपटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए बड़ी पहल की है. कोरोना मरीजों  को समुचित इलाज मिल सके, इस बाबत उन्होंने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है. पटना के 1, पोलो रोड स्थित आवास में बनाए गए इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों की मुफ्त में इलाज की जाएगी. साथ ही उन्हें मुफ्त में खाना भी दिया जाएगा.

Zसरकार से की ये अपील

सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर शुरू किए जाने के बाबत उन्होंने बिहार सरकार को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सरकार से मांग की है कि आवास में संचालित कोविड केयर सेंटर को सरकार अपने अधिकार क्षेत्र में शामिल करे और मरीजों को इलाज के लिए भेजे.

सरकार से इस काम के लिए मांगी थी अनुमति

बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच मंगलवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार उन्हें और राज्य के सभी विधायकों को ये अनुमति दें कि वे राज्य के किसी अस्पताल, पीएचसी, कोविड केयर सेंटर आदि के अंदर जाकर मरीजों और उनके परिजनों से मिल सकते हैं. उन्हें राहत पहुंचाने के लिए कोविड केयर सेंटर खोल सकते हैं और सामुदायिक किचन आदि भी चला सकते हैं.

मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद आज उन्होंने अपने सरकारी आवास में निजी कोष से कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है. बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों दिल्ली में हैं और अपने पिता लालू प्रसाद यादव की देखभाल कर रहे हैं. इधर, सत्ता पक्ष के नेता बार-बार तेजस्वी यादव के क्षेत्र से गायब रहने पर निशाना साध रहे थे. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष फिर से एक्टिव हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: किसने और कब ऱखी थी कुतुबमीनार की नींव ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.