शादी के 17 साल बाद ‘CID’ फेम ऋषिकेश पांडे का हुआ तलाक, बताया अब तक क्‍यों थे चुप

285
शादी के 17 साल बाद ‘CID’ फेम ऋषिकेश पांडे का हुआ तलाक, बताया अब तक क्‍यों थे चुप


शादी के 17 साल बाद ‘CID’ फेम ऋषिकेश पांडे का हुआ तलाक, बताया अब तक क्‍यों थे चुप

‘सीआईडी’ (CID), ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) और ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ (Jag Janni Maa Vaishno Devi) जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहे ऐक्टर ऋषिकेश पांडे (Hrishikesh Pandey) का वाइफ त्रिशा दुबाश (Trisha Dubash) से तलाक हो गया है।

2004 में की शादी, 2014 में तलाक की अर्जी

दोनों ने साल 2004 में शादी की थी, लेकिन कुछ साल बाद ही उनके बीच परेशानियां शुरू हो गईं। ऋषिकेश पांडे और त्रिशा ने साल 2014 में अलग रहना शुरू कर दिया और फिर तलाक (Hrishkesh Pandey divorce) के लिए अर्जी दी। तलाक की अर्जी के 7 साल बाद अब ऋषिकेश और त्रिशा का तलाक हो गया है।

2014 से अलग रह रहे थे पति-पत्नी
हाल ही ईटाइम्स की दिए इंटरव्यू में ऋषिकेश पांडे ने अपने तलाक के बारे में बात की और बताया कि आखिर वह इतने साल चुप क्यों रहे। ऋषिकेश पांडे ने कहा, ‘वक्त के साथ हमें महसूस हुआ कि हमारे बीच आपसी तालमेल की कमी है। हम दोनों ने फिर अलग रहना शुरू कर दिया क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि चीजें और भी बदतर हो जाएं। इतने सालों तक मैं इसलिए चुप रहा क्योंकि मैं मैंने हमेशा अपनी प्रिवेसी की इज्जत की है। मैं इस बारे में इसलिए बात कर सकता हूं क्योंकि अब तलाक हो चुका है।’

ऋषिकेश पांडे ने आगे कहा, ‘हम दोनों के मन में एक-दूसरे को लेकर किसी तरह की कोई कड़वाहट नहीं है। मैंने और त्रिशा ने बड़ी मच्यौरिटी के साथ इसे हैंडल किया। मैं उसका और मेरे सास-ससुर का आभारी हूं, जिन्होंने हमारे अलग होने के फैसले के बावजूद सपॉर्ट किया।’

‘बेटे की वजह से पर्सनल लाइफ को लेकर चुप रहा’

तलाक के बाद ऋषिकेश पांडे को उनके बेटे दक्ष की कस्टडी भी मिल गई है। उन्होंने बताया कि बेटे के कारण भी वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चुप रहे। उन्होंने कहा, ‘अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अब तक चुप रहने का एक कारण मेरा बेटा भी था। मैं नहीं चाहता था कि इतनी छोटी सी उम्र में मेरे अलग होने की खबरें पढ़े। अब वह 12 साल का हो चुका है और इतना समझदार भी कि समझ जाए कि हम कैसे वक्त से गुजरे। हालांकि सबकुछ बैलेंस करना और एक शादीशुदा आदमी की तरह नाटक करना बहुत बड़ा चैलेंज था, पर किसी तरह मैं यह करने में कामयाब रहा।’


‘मां से कभी भी मिल सकता है बेटा’
ऋषिकेश पांडे ने कहा कि भले ही उन्हें बेटे दक्ष की कस्टडी मिल गई है पर वह अपनी मां से मिलने के लिए एकदम फ्री है। वह जब चाहे उनसे मिल सकता है। ऋषिकेश पांडे ने कहा, ‘मैं घंटों-घंटों शूटिंग करता हूं और इसलिए नहीं चाहता कि मेरा बेटा अकेला घर पर रहे। इसलिए मैंने उसका ऐडमिशन एक हॉस्टल में करवा दिया। ऐसा भी वक्त था जब मैं उसके स्कूल में ऐनुअल फंक्शन में शामिल होने के लिए रातभर ड्राइव करके आता था। वह मेरे प्रफेशन और उसके काम को समझता है। उसका अपनी मां और नाना-नानी के साथ भी अच्छा रिश्ता है। भले ही मुझे उसकी कस्टडी मिल गई है पर वह जब चाहे अपनी मम्मी से मिल सकता है।’


शादी टूटी पर प्यार पर विश्वास नहीं टूटा
भले ही ऋषिकेश पांडे की शादी टूट गई हो, पर प्यार में उनका विश्वास नहीं टूटा है। उन्हें अभी भी प्यार पर विश्वास है। ऋषिकेश पांडे ने कहा कि वह फिलहाल एक रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं और एकदम खुश हैं।’





Source link