Corona निगेटिव होते ही बोलीं Kangana Ranaut, कहा- नहीं बताऊंगी कैसे दी कोविड को मात

327
Corona निगेटिव होते ही बोलीं Kangana Ranaut, कहा- नहीं बताऊंगी कैसे दी कोविड को मात

Corona निगेटिव होते ही बोलीं Kangana Ranaut, कहा- नहीं बताऊंगी कैसे दी कोविड को मात

नई दिल्ली: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की कोरोना (Corona) जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. उन्होंने यह जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस से साझा की है. कंगना ने अपने ठीक होने की जानकारी के साथ ही एक बार से तंज कसा है. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया की वे अपनी कोरोना से जंग के बारे में जानकारी देना चाहती हैं, लेकिन नहीं देंगी. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है.

कंगना इंस्टाग्राम पोस्ट हुआ था डिलीट

कंगना (Kangana Ranaut) ने लिखा कि उन्होंने इस बीमारी को कैसे हराया इसके बारे में बताना चाहती हैं, लेकिन नहीं बताएंगी. दरअसल, कंगना ने 8 मई को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. इसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसे बाद में इंस्टाग्राम ने डिलीट कर दिया था.

कोविड निगेटिव होने के बाद किया ये पोस्ट

ऐसे में अब कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘आज मैं कोविड नेगेटिव हो गई हूं. मैंने वायरस को कैसे हराया इस बारे में बहुत कुछ कहना चाहती हूं, लेकिन मुझे कोविड फैन क्लब्स को आहत न करने की हिदायत मिली है. वायरस का जरा भी अपमान करो को वाकई कुछ लोग ऐसे हैं, जो आहत हो जाते हैं. वैसे आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’

कोरोना संक्रमित होने पर की थी ये बात

बता दें, कंगना (Kangana Ranaut) ने कोरोना (Corona) संक्रमित होने के बाद भी एक पोस्ट लिखा था. इसमें उन्होंने लिखा था, ‘बीते कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी. मेरी आंखों में हल्की जलन भी थी. हिमाचल जाने के बारे में सोच रही थी. ऐसे में कल मैंने अपना टेस्ट कराया और आज इसका रिजल्ट आया है. मैं कोविड पॉजिटिव हूं. मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है. अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी. अगर आप डर गए तो यह आपको और डराएगा. आइए इस कोविड-19 को खत्म करें. यह कुछ भी नहीं है, बल्कि एक मामूली सा फ्लू है. हर हर महादेव.’

यह भी पढ़ें: भारत की राजनीति के राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर जैसा और कौन है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindisports hindi newsBollywood Hindi News, technology and education etc.

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Source link