दीया मिर्जा ने नहीं लगवाी है कोरोना वैक्सीन, कहा- प्रेग्नेंट और feeding करवाने वाली महिलाओं पर अब तक ट्रायल नहीं हुआ है
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन दोस्त वैभव रेखी दो महीने पहले शादी की थी. दीया इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. उनका कहना है कि इन दिनों देश में उपयोग किए जा रहे कोविड-19 टीकों में से किसी का भी गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं पर परीक्षण नहीं किया गया है.
दीया मिर्जा ने कहा कि उनके डॉक्टर ने उन्हें वैक्सीन नहीं लगवाने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि उनके डॉक्टर का कहना है कि कोरोना वैक्सीन का प्रेग्नेंट और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं पर ट्रायल नहीं हुआ है.
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने प्रेग्नेंट महिलाओं के टीकाकरण पर चिंता जताई थी. रुमा सात्विक नाम की इस यूजर ने प्रेग्नेंट महिला में संक्रमण का असर होने पर बेबी की डिलवीर को लेकर भी चिंता जताई है.
Zप्रेग्नेंट महिलाओं पर ट्रायल नहीं
रुमा सात्विक ने इस मामले में कई ट्वीट किए. इनमें से एक ट्वीट पर दीया मिर्जा प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा,”यह सच में जरूरी है. जरूर पढ़ें और ये भी ध्यान दें कि भारत में वर्तमान में उपयोग किए जा रही किसी भी वैक्सीन का गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं पर ट्रायल नहीं किया गया है.”
Zयहां देखिए दीया मिर्जा का ट्वीट-
This is really important. Must read and also note that none of the vaccinations currently being used in India have been tested on pregnant and lactating mothers. My doctor says we cannot take these vaccines until required clinical trials have been done. https://t.co/eDtccY54Z1
— Dia Mirza (@deespeak) May 16, 2021
Z ना लगवाएं वैक्सीन
दीया मिर्जा ने आगे लिखा,”मेरे डॉक्टर का कहना है कि हम ये टीके कब तक नहीं ले सकते जब तक प्रेग्नेंट और स्तनपान करवाने महिलाओं पर जरूरी क्लिनिकल ट्रायल नहीं हो जाता.”
पति वैभव के साथ दीया पहली बार प्रेग्नेंट हैं और पिछले महीने उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी और अपने बेबी बंप के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. ये तस्वीर उस वक्त की जब कपल हनीमून के लिए मालदीव गए थे.
यह भी पढ़ें: 1 liter ऑक्सीजन में मनुष्य कितने समय तक सांस ले सकता है?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.