Bihar Latest News: बांका में बाजार बंद कराने पहुंची पुलिस पर दुकानदार ने फेंका खौलता तेल, थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

218
Bihar Latest News: बांका में बाजार बंद कराने पहुंची पुलिस पर दुकानदार ने फेंका खौलता तेल, थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल


Bihar Latest News: बांका में बाजार बंद कराने पहुंची पुलिस पर दुकानदार ने फेंका खौलता तेल, थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

हाइलाइट्स:

  • बांका जिले में बाजार बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर एक दुकानदार ने फेंका गरम तेल
  • हादसे में थाना प्रभारी राज किशोर सिंह, अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद व आरक्षक आनंदी यादव गंभीर रूप से घायल
  • दुकानदार को समझाने पहुंचे हटिया मालिक लल्लन सिंह पर भी दुकानदार ने किया हमला

सुषमा,बांका
कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए जहां पुलिस प्रशासन अपनी जान की बाजी लगाकर सड़कों पर गस्त कर रहा है, वहीं इसका उल्लंघन करने पर लोग अगर पुलिस पर ही हमलावर हो जाए तो क्या कहा जाए? इसी तरह की एक घटना बांका जिले से सामने आई है, जहां खुली हुई नाश्ता की दुकान को बंद कराने की कोशिश में दुकानदार ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। दुकानदार ने कड़ाही में खौलता तेल पुलिस टीम पर फेंक दिया। जिसमें थानाध्यक्ष सहित चार लोग बुरी तरह से झुलस गए।

तय समय के बाद भी खुली हुई थीं दुकानें
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सदर अनुमंडल के बौन्सी थाना के श्यामबाजार का है। बताया गया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए तय समय के बाद भी हटिया और कुछ दुकानें खुली हुई थीं। इसकी सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी घटना स्थल पहुंचकर हटिया बंद कराने के बाद जब नाश्ते की दुकान बंद कराने के लिए पहुंचे तो दुकानदार गणेश पंडित ने कड़ाही में खौलते तेल से हमला कर दिया।

Lockdown In Bihar: समस्तीपुर में लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, लोगों ने पुलिसवालों को पकड़कर पीटा

दुकानदार के हमले में घायल हुए ये लोग
हमले में थाना प्रभारी राज किशोर सिंह, अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद और आरक्षक आनंदी यादव जख्मी हो गए। बाद में जब हटिया मालिक लल्लन सिंह, दुकानदार को समझाने के लिए पहुंचे तो उनपर भी गणेश पंडित ने चूल्हे में जलती लकड़ी से हमला कर दिया। मामले को बढ़ता देख तत्काल चार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी दुकानों को बंद कराते हुए दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल सभी झुलसे लोगों का इलाज बौन्सी रेफ़रल अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर दंडाधिकारी ने दुकानों को खोलने और पुलिस पर हमला करने को लेकर मामला दर्ज कराया है।

Corona Vaccination In Bihar: औरंगाबाद में ‘पहले हम लगवाएंगे टीका’ की जिद पर भिड़े दो पक्ष, खूब चले थप्पड़

‘307 सहित महामारी एक्ट के तहत दुकानदार और उसके बेटे पर मामला दर्ज’
इस मामले पर सदर एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में भी गाइडलाइन का उल्लंघन कर दुकान खुलने की शिकायत मिली थी। आज भी जब शिकायत आई तो पुलिस टीम दुकानें बंद कराने गई थी। तभी उनपर हमला किया गया। इस मामले में गिरफ्तार पिता-पुत्र दोनों पर हत्या की कोशिश यानी धारा 307 सहित महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Source link