बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की इस हरकत पर बसीसीआई भी सख्त हो गया है। कड़ा कदम उठाते हुए बीसीसीआई ने भी इन दोनों को आगामी आईपीएल 2018 से बाहर करने का ऐलान कर दिया है। बुधवार को आईपीएल कमिशनर राजीव शुक्ला ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। बता दें कि स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स और डेविन वॉर्नर हैदराबाद सनराइजर्स के कप्तान नियुक्त बनाए गए थे। अब बीसीसीआई द्वारा आईपीएल से छुट्टी करने के बाद अब इन दोनों की जगह किसी और को कप्तान बनाया जाएगा। राजस्थान ने तो पहले ही अजिंक्य रहाणे को कप्तान नियुक्त कर दिया है और माना जा रहा है कि इस बार हैदराबाद की कमान शिखर धवन को सौंपी जा सकती है। अब अगर हैदराबाद की टीम ऐसा करती है तो आईपीएल इतिहास में एक नया कारनामा दर्ज हो जाएगा। जी हां, ऐसा होने पर बीते 10 सालों में यह पहली बार होगा जब किसी सीजन में सभी टीमों के कप्तान भारतीय खिलाड़ी होंगे।
अगर शिखर धवन को बना दिया गया कप्तान तो IPL में बन जाएगा इतिहास।
इससे पहले पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार (28 मार्च) को बॉल टैंपरिंग मामले में तीनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का समर्थन किया है। सचिन का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर 1 साल का प्रतिबंध लगाकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सही फैसला किया है। इसके साथ ही सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न की उस पोस्ट का जवाब भी दे दिया है जिसमें उन्होंने सचिन को घेरने की कोशिश की थी। बता दें कि सीए ने जहां स्मिथ और वॉर्नर के आईपीएल में खेलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं युवा सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया है।