Zलखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी से हालात अब पहले की तुलना में सुधरने लगे हैं. एक्टिव केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आखिर कैसे महामारी पर ये जीत हासिल की गई? क्या है कोरोना कंट्रोल का ‘मास्टर प्लान’? इसपर चर्चा के लिए यूपी के सभी 75 जिलों के 75 जिलाधिकारी एबीपी गंगा के प्लेटफॉर्म पर आएंगे. एबीपी गंगा पर यूपी के 75 डीएम अपने जिले में कोरोना पर जीत का ‘महामंत्र’ देंगे. दोपहर 12 बजे से लगातार DM e-कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है.
#75DMsOnABPGanga: आपदा काल में abp गंगा का सबसे बड़ा अभियान, जिलाधिकारी बताएंगे कोरोना कंट्रोल का ‘मास्टर प्लान’
75 जिलों के 75 DM बोलेंगे, महामारी के वायरस पर विजय का ‘महामंत्र’ देंगे
देखिए, ‘DM e-कॉन्क्लेव’ आज दोपहर 12 बजे से लगातार सिर्फ @ABPGanga पर@SavalRohit pic.twitter.com/llLo0qN6hT
— ABP Ganga (@AbpGanga) May 15, 2021
Zकहां-कहां देख सकते हैं DM e-कॉन्क्लेव
एबीपी गंगा न्यूज चैनल के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप DM e-कॉन्क्लेव की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ DM e-कॉन्क्लेव पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.
Zइसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको DM e-कॉन्क्लेव से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
Zयूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से और 312 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 15,747 नए मामले सामने आए हैं. महामारी से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है. अभी तक कुल 15,96,628 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले 13 दिनों में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1.17 लाख से अधिक की कमी आई है. अब कोविड-19 से मुक्त होने की दर 86.8 प्रतिशत है. 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख उपचाराधीन मरीज थे और वर्तमान में यह संख्या घटकर 1,93,815 रह गई है.
Zये भी पढ़ें-
गाजीपुर: सामने आई नदी में लाशों के मिलने की सच्चाई, बिहार से जुड़ा है लिंक
Zजस्टिस वीके श्रीवास्तव की कोविड से हुई मौत के मामले में जांच के लिए बनी कमेटी, 7 दिन में देनी होगी रिपोर्ट