corona vaccination in gurugram: गुरुग्राम में 18 से 44 साल वालों को फिलहाल नहीं लग पाएगा कोरोना का टीका, खत्म हो गया स्टॉक

129
corona vaccination in gurugram: गुरुग्राम में 18 से 44 साल वालों को फिलहाल नहीं लग पाएगा कोरोना का टीका, खत्म हो गया स्टॉक

corona vaccination in gurugram: गुरुग्राम में 18 से 44 साल वालों को फिलहाल नहीं लग पाएगा कोरोना का टीका, खत्म हो गया स्टॉक

हाइलाइट्स:

  • 45 से ऊपर के लोगों के लिए दूसरी खुराक का टीकाकरण अभियान जारी रहेगा
  • 1 मई को गुरुग्राम में 18-44 टीकाकरण शुरू हुआ था।
  • 12 मई तक 18-44 साल आयु वर्ग के 43,992 से अधिक लोगों ने टीका लगवाया
  • गुरुग्राम में 18-44 साल के 10 लाख से अधिक लोगों को लगना है कोरोना का टीका

गुरुग्राम
गुरुग्राम में कोविड वैक्सीन की भारी कमी के कारण 18 वर्ष से 44 साल की आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिला स्वास्थ्य विभाग में खुराक की कमी होने की वजह से ये फैसला करना पड़ा।

45 साल से ऊपर के लोगों के लिए जारी रहेगा टीकाकरण
स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि 45 से ऊपर के लोगों के लिए दूसरी खुराक का टीकाकरण अभियान जारी रहेगा, लेकिन अगर शुक्रवार की रात तक जिले को राज्य सरकार से ताजा स्टॉक नहीं मिला तो इसके भी प्रभावित होने की संभावना है। 1 मई को गुरुग्राम में 18-44 टीकाकरण शुरू हुआ था। 12 मई तक, 18-44 आयु समूह के 43,992 से अधिक लोगों ने अपने पहले शॉट्स प्राप्त किए। इस श्रेणी में, टीकाकरण के लिए लक्षित जनसंख्या 10 लाख से अधिक है।

Haryana news: जांचों के बाद रोहतक PGI से डिस्चार्ज हुए राम रहीम, वापस भेजा गया जेल
कोविशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों का स्टॉक खत्म
18 से अधिक आयु वर्ग के लिए कोविशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों का स्टॉक गुरुग्राम में खत्म हो गया है। इसलिए, शुक्रवार के लिए कोई सत्र की योजना नहीं बनाई गई है। केवल कोविशिल्ड शॉट 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को दिए जाएंगे, जो उनके दूसरे शॉट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) वीरेंद्र यादव ने कहा, ‘‘अगर जल्द ही खुराक आवंटित नहीं की जाती है, तो 45 से ऊपर के टीकाकरण में भी बाधा आएगी।’’

केवल दो निजी अस्पतालों में लग रहा टीका
शहर में अधिकांश सत्र स्थल सरकारी सुविधाओं में हैं, जिनमें केवल दो निजी अस्पताल मैक्स और फोर्टिस वर्तमान में टीके लगा रहे हैं। शुक्रवार को ये अस्पताल 18-44 श्रेणी के लोगों को टीके देंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने कहा, ‘‘हमने पहले ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग से स्टॉक उपलब्ध कराने की मांग की है, लेकिन यह नहीं कह सकते कि हमें यह खेप कितनी और कब मिलेगी।’’ सिंह के मुताबिक, 45 साल से ऊपर की आबादी के लिए करीब 8,000 खुराकें बची हैं। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कोविड -19 टीकों के लिए एक वैश्विक टेंडर जारी करेंगे।

vaccine

यह भी पढ़ें: …तो क्‍या प्‍लाज्‍मा थैरेपी पर लगेगी पाबंदी? एक्‍सपर्ट पैनल ने दी यह जानकारी

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindisports hindi newsBollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link