Radhe First Day Box Office: दुबई, ऑस्‍ट्रेलिया, अमेरिका में पहले दिन ‘राधे’ का जलवा

281
Radhe First Day Box Office: दुबई, ऑस्‍ट्रेलिया, अमेरिका में पहले दिन ‘राधे’ का जलवा

Radhe First Day Box Office: दुबई, ऑस्‍ट्रेलिया, अमेरिका में पहले दिन ‘राधे’ का जलवा

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्‍म ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) ईद के मौके पर 13 मई 2021 को दुनियाभर में रिलीज हो गई है। फिल्‍म एकसाथ थ‍िएटर्स और ओटीटी दोनों पर रिलीज हुई है। हालांकि, लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण फिल्‍म भारतीय बॉक्‍स ऑफिस (Box Office) पर अपना जलवा नहीं दिखा सकी। यह पहली बार है, जब ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की किसी फिल्‍म ने भारतीय थ‍िएटर्स में कोई बिजनस नहीं किया। लेकिन विदेशी सिनेमाघरों में फिल्‍म रिलीज हुई है। दुबई से लेकर ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड से लेकर अमेरिका तक में पहले दिन (Overseas First Day Business) फिल्‍म ने औसत से बढ़‍िया बिजनस किया है।

खाड़ी देशों में कमाई 2.9 करोड़ रुपये
यहां एक बात गौर करने वाली यह भी है कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं। हालांकि, भारत में जहां दूसरी लहर कहर बन गई हैं, वहीं विदेशों में हालात थोड़े बेहतर हैं। ऐसे में विदेशी जमीन पर कुछ थ‍िएटर्स खुले हैं। गुरुवार को पहले दिन खाड़ी देशों में सलमान खान की ‘राधे’ ने करीब $400k डॉलर यानी 2.9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसमें सबसे अध‍िक कमाई दुबई के सिनेमाघरों से हुई है। शुक्रवार को ईद का मौका है, ऐसे में खाड़ी देशों में दूसरे दिन कमाई निश्‍च‍ित तौर पर बढ़ेगी।

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड में कमाई का हाल
ऑस्‍ट्रेलिया में भी फिल्‍म का बिजनेस पहले दिन ठीक-ठाक रहा है। यहां ‘राधे’ ने पहले दिन 62,988 ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर यानी करीब 35.7 लाख रुपये का बिजनेस किया। इसी तरह न्‍यूजीलैंड में ओपनिंग डे पर ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ की कमाई भारतीय मुद्रा में 5.90 लाख रुपये की रही।

मूवी रिव्‍यू: दमदार ऐक्‍शन और सलमान के स्‍वैग का नाम है RADHE

अमेरिका में भी 29.30 लाख की कमाई
अमेरिका में लोग अभी भी घरों से ज्‍यादा बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे वहां के सिनेमाघरों में कमाई थोड़ी फीकी रही है। पहले दिन ‘राधे’ ने अमेरिकी बॉक्‍स ऑफिस पर 40k डॉलर का बिजनस किया है। भारतीय करंसी में यह 29.30 लाख रुपये के बराबर है।

OTT पर फैन्‍स की सुनामी, Zee5 का सर्वर क्रैश


इन सब के बीच भारत और विदेशी जमीन पर भी लोगों ने घर बैठे ‘राधे’ देखना ज्‍यादा बेहतर समझा। संक्रमण और महामारी के इस दौर में यही सही भी है। जी5 के जीप्‍लेक्‍स पर गुरुवार को दोहपर 12 बजे फिल्‍म रिलीज हुई। ऐप पर सलमान खान के फैन्‍स की ऐसी सुनामी आई कि इसका सर्वर क्रैश कर किया। हालांकि, इस समस्‍या को कुछ ही घंटों में निपटा लिया गया। ऐप पर एकसाथ बहुत बड़ी संख्‍या में यूजर्स ‘राधे’ देखने लगे, जिस कारण जी5 का सर्वर क्रैश कर गया।

सलमान खान का बड़ा ऐलान- RADHE की कमाई से खरीदेंगे ऑक्‍स‍िजन सिलिंडर-वेंटिलेटर
सलमान ने मांगी सिनेमाघर मालिकों से माफी
इतना तो तय है कि इस बार भारतीय सरजमीन पर ‘राधे’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन जीरो रहने वाला है। इस बात से सलमान खान भी वाकिफ हैं और उन्‍होंने बीते दिनों इंटरव्‍यू में इसके लिए थ‍िएटर मालिकों से माफी मांगी थी। सलमान ने कहा था कि ईद पर आने का वादा था, इसलिए वह थ‍िएटर मालिकों से माफी मांगते हैं कि इस बार वह त्‍योहार पर सिनेमाघरों की रौनक का कारण नहीं बन पाएंगे।

पहली बार सलमान खान पूरा नहीं कर पाए ‘कमिटमेंट’, माफी मांगी, बोले- अब और नहीं

यह भी पढ़ें: corona vaccination in gurugram: गुरुग्राम में 18 से 44 साल वालों को फिलहाल नहीं लग पाएगा कोरोना का टीका, खत्म हो गया स्टॉक

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindisports hindi newsBollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link