सलमान के फैन्स ने KRK का किया बुरा हाल, ट्विटर पर लिखा था- RADHE देख तबीयत बिगड़ी
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) गुरुवार, 13 मई 2021 को रिलीज हो गई है। फिल्म दुनियाभर में एकसाथ थिएटर्स और ओटीटी दोनों पर रिलीज हुई है। हालांकि, देश में कोरोना महामारी के कारण थिएटर्स बंद हैं, जबकि दुबई में ‘राधे’ की रिलीज पर सिनेमाघरों में भीड़ नजर आ रही है। इस बीच कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल (Troll) हो रहे हैं। दरअसल, केआरके ने फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर लिखा कि ‘राधे’ देख उनकी तबीयत खराब हो गई है और उन्हें दवा खाकर दो-तीन घंटे आराम करना होगा। इसके बाद सलमान के फैन्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया।
क्या लिखा केआरके ने ट्विटर पर
कमाल आर खान ने ‘राधे’ देखने के बाद ट्वीट किया, ‘मैंने दुबई के वॉक्स सिनेमा में ‘राधे’ देख ली। लेकिन मैं अभी फिल्म का रिव्यू रिकॉर्ड करने की स्थिति में नहीं हूं। प्लीज मुझे दवा लेने दीजिए और 2-3 घंटे आराम करने दीजिए। उम्मीद करता हूं मेरा मन ठीक हो जाएग और मैं रिव्यू रिकॉर्ड कर पाऊंगा।’
केआरके कर चुके हैं दावा- सलमान का करियर खत्म
केआरके आम तौर पर सलमान के विरोध में भी खड़े रहते हैं। वह इससे पहले ट्विटर पर यहां तक लिख चुके हैं कि सलमान खान अब बूढ़े हो चले हैं और उनके जैसे घटिया ऐक्टर की अब कोई जगह नहीं है। यही नहीं, केआरके इससे पहले यह भी दावा कर चुके हैं कि सलमान का करियर अब खत्म हो गया है और ‘रेस 3’ से लेकर ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्में केआरके के रिव्यू की वजह से ही पिट गईं।
फैन बोले- केआरके यानी कच रा खान
बहरहाल, केआरके के बस इतना ट्वीट करने की देर थी कि हमेशा की तरह फिर वह बुरी तरह ट्रोल हो गए। एक यूजर ने लिखा, ‘राधे… इस दशक की माइंड ब्लोइंग मूवी है। कच रा खान (केआरके) एक काम करो, जाकर आराम करो। रेस्ट इन पीस।’
‘तुम्हारा वाला देखा था आज भी मिर्गी आती है’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई तुम्हारा वाला जहर (देशद्रोही) का फिर भी कोई मुकाबला नहीं है। मेरे दोस्त ने तुम्हारी पूरी मूवी देखी थी रिव्यू करने के लिए। आज भी मिर्गी के दौरे पड़ते हैं उसे।’
‘सीटी मारते रहो, ठीक हो जाओगे’
एक अन्य यूजर ने ‘राधे’ के सॉन्ग का हवाला देते हुए लिखा, ‘सीटी मारते रहो, ठीक हो जाओगे। यह ईमानदारी से एक सुझाव है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘केआरके को देशद्रोही फिल्म दिखाओ ठीक हो जाएंगे।’
कमाल आर खान ने ‘राधे’ देखने के बाद ट्वीट किया, ‘मैंने दुबई के वॉक्स सिनेमा में ‘राधे’ देख ली। लेकिन मैं अभी फिल्म का रिव्यू रिकॉर्ड करने की स्थिति में नहीं हूं। प्लीज मुझे दवा लेने दीजिए और 2-3 घंटे आराम करने दीजिए। उम्मीद करता हूं मेरा मन ठीक हो जाएग और मैं रिव्यू रिकॉर्ड कर पाऊंगा।’
केआरके कर चुके हैं दावा- सलमान का करियर खत्म
केआरके आम तौर पर सलमान के विरोध में भी खड़े रहते हैं। वह इससे पहले ट्विटर पर यहां तक लिख चुके हैं कि सलमान खान अब बूढ़े हो चले हैं और उनके जैसे घटिया ऐक्टर की अब कोई जगह नहीं है। यही नहीं, केआरके इससे पहले यह भी दावा कर चुके हैं कि सलमान का करियर अब खत्म हो गया है और ‘रेस 3’ से लेकर ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्में केआरके के रिव्यू की वजह से ही पिट गईं।
फैन बोले- केआरके यानी कच रा खान
बहरहाल, केआरके के बस इतना ट्वीट करने की देर थी कि हमेशा की तरह फिर वह बुरी तरह ट्रोल हो गए। एक यूजर ने लिखा, ‘राधे… इस दशक की माइंड ब्लोइंग मूवी है। कच रा खान (केआरके) एक काम करो, जाकर आराम करो। रेस्ट इन पीस।’
‘तुम्हारा वाला देखा था आज भी मिर्गी आती है’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई तुम्हारा वाला जहर (देशद्रोही) का फिर भी कोई मुकाबला नहीं है। मेरे दोस्त ने तुम्हारी पूरी मूवी देखी थी रिव्यू करने के लिए। आज भी मिर्गी के दौरे पड़ते हैं उसे।’
‘सीटी मारते रहो, ठीक हो जाओगे’
एक अन्य यूजर ने ‘राधे’ के सॉन्ग का हवाला देते हुए लिखा, ‘सीटी मारते रहो, ठीक हो जाओगे। यह ईमानदारी से एक सुझाव है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘केआरके को देशद्रोही फिल्म दिखाओ ठीक हो जाएंगे।’