Bihar Lockdown News: बिहार में बढ़ा लॉकडाउन, शादी में अब सिर्फ 20 लोगों को इजाजत, दुकान खुलने का समय भी बदला

164
Bihar Lockdown News: बिहार में बढ़ा लॉकडाउन, शादी में अब सिर्फ 20 लोगों को इजाजत, दुकान खुलने का समय भी बदला

Bihar Lockdown News: बिहार में बढ़ा लॉकडाउन, शादी में अब सिर्फ 20 लोगों को इजाजत, दुकान खुलने का समय भी बदला

हाइलाइट्स:

  • बिहार में बढ़ा लॉकडाउन, अब राज्य में 25 मई तक रहेगी ‘तालाबंदी’
  • अब शादी समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दुकान खोलने के समय में भी किया बदलवा
  • नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी लॉकडाउन बढ़ाने की जानकारी

पटना
बिहार में 15 मई को खत्‍म हो रहे लॉकडाउन (Bihar Lockdown News) को 25 मई तक बढ़ा दिया गया है। अब बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक कर लॉकडाउन बढ़ाने पर निर्णय लिया। सीएम ने 16 मई से 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है।

इस बार लॉकडाउन में कुछ नियमों में भी बदलाव किया गया है। अब शादी समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दुकान खोलने के समय में भी बदलवा किया गया है। शहरी क्षेत्र में सब्ज़ी, अंडे, मांस, मछली की दुकानें 10 तक ही खुलेंगी। वहीं ग्रामीण इलाकों में दुकानें 12 बजे तक खुलेंगी। ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक दुकान खुलेगी। बाकी सभी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी।

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी लॉकडाउन बढ़ाने की जानकारी
लॉकडाउन बढ़ाए जाने की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। जिसे देखते हुए बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

सरकार ने सभी जिलों से मांगा था अपडेट
बिहार सरकार ने लॉकडाउन के प्रभाव और इसे आगे बढ़ाने की जरूरत को लेकर सभी जिलों से फीडबैक मांगा था। सभी जिलों से लॉकडाउन बढ़ाने का फीडबैक मिलने के बाद सरकार की ओर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया। पहले चर्चाएं चल रही थी कि इस बार सरकार 15 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

विपक्ष भी विरोध के मूड में नहीं
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली NDA सरकार के प्रमुख घटक दल बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जायसवाल पहले ही लॉकडाउन लगाए जाने की मांग कर चुके थे। इसलिए सरकार को इस फैसले में भाजपा से पूरा सहयोग मिलने की उम्‍मीद थी। वहीं कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां भी इस फैसले का विरोध करने के मूड में नहीं दिखती हैं।

मुख्‍यमंत्री नीतीश ने बुधवार को कहा था कि लॉकडाउन से स्थिति सुधर रही है। इस विषम परिस्थिति से निकलने के लिए सभी के साथ और हौसले की जरूरत है। बिहार सरकार के मंत्री जिवेश कुमार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की मांग खुले तौर पर कर चुके हैं।

सांकेतिक तस्वीर

Source link