Noida Coronavirus News: कोरोना वायरस पर भारी रहा मां का जज्बा, नवजात पर नहीं आने दिया महामारी का असर
कोरोना के कहर से दुनिया कांप रही है। रोजाना देश हजारों लाशों का ढेर देख रहा है। श्मशान घाट पर जलती चिताएं और कब्रिस्तान में मिट्टी में दफन होती लाशों ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। वहीं इस संक्रमण काल में नोएडा की करीब दो दर्जन महिलाओं के कोख में पल रहे बच्चे को कोरोना छू नहीं सका। मां भले की संक्रमित हो गईं, लेकिन बेटे या बेटी तक इस महामारी का असर नहीं आने दिया। उन्होंने ऐसे बच्चों को जन्म दिया जो कोरोना के कहर से दूर रहे।
बच्चों की तबीयत न बिगड़े, इसीलिए दूर रखा
नोएडा में अप्रैल सबसे घातक महीने के रूप में याद किया जाएगा। इस महीने में 15 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले तो 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के आगे घुटने टेक दिया। आलम यह है कि यथार्थ अस्पताल में अप्रैल में करीब 18 कोरोना संक्रमित गर्भवती भर्ती की गईं।
यह महिलाएं खुद कोरोना पॉजिटिव होते हुए कोरोना निगेटिव बच्चों को जब जन्म दिया तो अस्पताल के कर्मचारी समेत महिलाओं के परिवार में खुशियां मनाई गईं। हालांकि बच्चों की तबीयत न बिगड़े इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने बच्चों को मां से दूर रखा। मां के इस त्याग पर किसी ने 10 तो किसी ने 12 दिन के भीतर कोरोना को मात दिया।
बच्चे को जिंदगी देकर चल बसी मां
यथार्थ अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने 28 हफ्ते के प्री मेच्योर बच्चे को पिछले महीने जन्म दिया। जन्म के बाद बच्चे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन बच्चे की सूरत मां को देखना नसीब नहीं हुआ। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की मौत हो गई, हालांकि बच्चा स्वस्थ है।
सावधानी से कराएं स्तनपान
सेक्टर 39 कोविड अस्पताल की एमएस डॉ. रेनू अग्रवाल बताती हैं कि स्तनपान एक मां और नवजात के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। कोरोना काल में मां के लिए नवजात को स्तनपान कराना सबसे चुनौती उस समय है, जब मां या फिर बच्चे में से कोई एक संक्रमित हो, लेकिन इस संकट काल में मां ने जो जज्बा दिखाया उसके आगे कोरोना हार गया।
डॉ. रेनू ने बताया कि स्तनपान कराते समय मांओ को विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए। इस दौरान साफ-सफाई बहुत ही आवश्यक है। दूध पिलाते समय मास्क जरूर लगाएं।
यह भी पढ़े: शरीर में इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाए?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.