Karnataka Lockdown News: कर्नाटक में 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन, 10 मई से 24 मई तक रहेगा लागू

246
Karnataka Lockdown News: कर्नाटक में 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन, 10 मई से 24 मई तक रहेगा लागू


Karnataka Lockdown News: कर्नाटक में 14 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन, 10 मई से 24 मई तक रहेगा लागू

हाइलाइट्स:

  • पूरे राज्य में 10 मई से लेकर 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन
  • सभी होटल, पब और बार बंद रहेंगे. भोजनालय, मांस की दुकानें और सब्जी की दुकानें सुबह 6-10 बजे तक खुलेंगी
  • सुबह 10 बजे के बाद नहीं होगी बाहर जाने की इजाजत

बेंगलुरु
कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown in Karnataka) की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 10 मई से लेकर 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown in Karnataka) रहेगा। 10 मई की सुबह 6 बजे से 24 मई की सुबह 6 बजे तक पूर्ण तालाबंदी की जाएगी। सभी होटल, पब और बार बंद रहेंगे. भोजनालय, मांस की दुकानें और सब्जी की दुकानें सुबह 6-10 बजे तक खुलेंगी।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 48,781 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 28,623 लोग ठीक हुए हैं और 592 की मौत हुई है। राज्य में अबतक कोरोना के कुल 18,38,885 केस मिले हैं। इसमें से 5 लाख के ज्यादा एक्टिव हैं।


सुबह 10 बजे के बाद नहीं होगी बाहर जाने की इजाजत
बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कारण बढ़ रही मौतों की संख्या को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। इस दौरान सुबह 10 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को सड़क पर घूमने या घर से बाहर आने की इजाजत नहीं होगी। पूर्ण लॉकडाउन के दौरान लोग सभी नियमों का सही से पालन करें इसके लिए राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिए गए हैं।


येदियुरप्पा ने कहा था-…तो लॉकडाउन लगाना होगा अनिवार्य
कर्नाटक में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है और गुरुवार को संक्रमण के 49,058 नए मामले सामने आये हैं जिसमें बेंगलुरु शहरी जिला से 23,706 मामले आये हैं। कर्नाटक उन राज्यों में शामिल है जहां कोविड-19 के दैनिक नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और ओडिशा भी इस लिस्ट में हैं। येदियुरप्पा ने पहले ही कहा था कि अगर लोग सहयोग नहीं करेंगे तो कोविड-19 के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना अनिवार्य हो जाएगा।
Corona Curfew in Goa: गोवा में 15 दिन के कोरोना कर्फ्यू का ऐलान, 9 मई से 23 मई तक रहेगा लागू

Corona Vaccination Update: सरकार ने बताया- अब तक कुल कितने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

.

.



Source link