पीएम मोदी पर हेमंत सोरेन के ट्वीट को लेकर बीजेपी के सीएम-मंत्रियों का पलटवार, बोले-‘ओछी हरकत कर दी आपने’ h3>
लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों और मौतों को लेकर देश में एक तरफ मेडिकल इमरजेंसी है तो दूसरी तरफ राजनीतिक घमासान भी छिड़ा हुआ है। ताजा मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच एक फोन और एक ट्वीट को लेकर सामने आया है जिसके बाद भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कई केंद्रीय मंत्रियों ने झारखंड के सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर कोरोना संकट पर चर्चा की थी। उनका फोन सीएम हेमंत सोरेन के पास भी गया था जिसके बाद गुरुवार रात सीएम ने एक ट्वीट कर दिया। इस ट्वीट में सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा कि ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की, बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते। सीएम सोरेन के इस ट्वीट पर बवाल मच गया है।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 6, 2021
किरण रिजिजू बोले-संवैधानिक पदों की गरिमा को इतना न गिराएं
सीएम हेमंत सोरेन के इस ट्वीट के जवाब में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, ‘कृपया संवैधानिक पदों की गरिमा को इस निम्न स्तर तक न ले जाएं। महामारी के इस कठिन समय में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, हम एक टीम इंडिया हैं।’
कृपया संवैधानिक पदों की गरिमा को इस निम्न स्तर तक न ले जाएं। महामारी के इस कठिन समय में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
हम एक टीम इंडिया हैं। https://t.co/ZtYa1axe0t
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 7, 2021
नागालैंड के सीएम नेफी रियो ने लिखा, ‘सीएम के रूप में मेरे कई वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के प्रति काफी संवेदनशील रहे हैं। मैं हेमंत सोरेन के इस बयान को पूरी तरह खारिज करता हूं। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोराम थांगा ने ट्वीट कर लिखा कि हम काफी खुशनसीब हैं जो हमें नरेंद्र मोदी जैसा जिम्मेदार प्रधानमंत्री मिला है। जब भी उनका फोन मुझे आता है तो मैं काफी अच्छा महसूस करता हूं।
In my experience as a Chief Minister for several tenure, Honourable @PMOIndia Shri @narendramodi has always been sensitive to the concerns of the states, particularly of the Northeast states. I disagree with Shri @HemantSorenJMM and I hope retracts his statement. https://t.co/UrBVDDHuAw
— Neiphiu Rio (@Neiphiu_Rio) May 7, 2021
भाजपा के वरिष्ठ नेता और असोम सरकार के मंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने हेमंत सोरेन के लिए लिखा ‘आपका यह ट्वीट न सिर्फ़ न्यूनतम मर्यादा के ख़िलाफ़ है बल्कि उस राज्य की जनता की पीड़ा का भी मजाक़ उड़ाना है जिनका हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री जी ने फ़ोन किया था। यह बहुत ओछी हरकत कर दी आपने। मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी।’
आपका यह ट्वीट न सिर्फ़ न्यूनतम मर्यादा के ख़िलाफ़ है बल्कि उस राज्य की जनता की पीड़ा का भी मजाक़ उड़ाना है जिनका हाल जानने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने फ़ोन किया था। बहुत ओछी हरकत कर दी आपने। मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी https://t.co/AIm0V6uc17
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 6, 2021
पीएम और मुख्यमंत्रियों की तकरार के कुछ और उदाहरण
कोरेाना काल में पीएम और गैर भाजपा सरकार वाले प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के बीच तकरार के कई अन्य उदाहरण सामने आए हैं। हाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मीटिंग के दौरान अपने भाषण का लाइव प्रसारण करा दिया था जिस पर खुद पीएम ने आपत्ति जाहिर की थी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी कई मौकों पर पीएम की तकरार सामने आई। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी हाल में पीएम मोदी के साथ हुई बैठकों पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया था कि इन बैठक में सिर्फ एकतरफा बात होती है। कोई जवाब नहीं मिलता है।
लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों और मौतों को लेकर देश में एक तरफ मेडिकल इमरजेंसी है तो दूसरी तरफ राजनीतिक घमासान भी छिड़ा हुआ है। ताजा मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच एक फोन और एक ट्वीट को लेकर सामने आया है जिसके बाद भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कई केंद्रीय मंत्रियों ने झारखंड के सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर कोरोना संकट पर चर्चा की थी। उनका फोन सीएम हेमंत सोरेन के पास भी गया था जिसके बाद गुरुवार रात सीएम ने एक ट्वीट कर दिया। इस ट्वीट में सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा कि ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की, बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते। सीएम सोरेन के इस ट्वीट पर बवाल मच गया है।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 6, 2021
किरण रिजिजू बोले-संवैधानिक पदों की गरिमा को इतना न गिराएं
सीएम हेमंत सोरेन के इस ट्वीट के जवाब में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, ‘कृपया संवैधानिक पदों की गरिमा को इस निम्न स्तर तक न ले जाएं। महामारी के इस कठिन समय में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, हम एक टीम इंडिया हैं।’
कृपया संवैधानिक पदों की गरिमा को इस निम्न स्तर तक न ले जाएं। महामारी के इस कठिन समय में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
हम एक टीम इंडिया हैं। https://t.co/ZtYa1axe0t— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 7, 2021
नागालैंड के सीएम नेफी रियो ने लिखा, ‘सीएम के रूप में मेरे कई वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के प्रति काफी संवेदनशील रहे हैं। मैं हेमंत सोरेन के इस बयान को पूरी तरह खारिज करता हूं। मिजोरम के मुख्यमंत्री जोराम थांगा ने ट्वीट कर लिखा कि हम काफी खुशनसीब हैं जो हमें नरेंद्र मोदी जैसा जिम्मेदार प्रधानमंत्री मिला है। जब भी उनका फोन मुझे आता है तो मैं काफी अच्छा महसूस करता हूं।
In my experience as a Chief Minister for several tenure, Honourable @PMOIndia Shri @narendramodi has always been sensitive to the concerns of the states, particularly of the Northeast states. I disagree with Shri @HemantSorenJMM and I hope retracts his statement. https://t.co/UrBVDDHuAw
— Neiphiu Rio (@Neiphiu_Rio) May 7, 2021
भाजपा के वरिष्ठ नेता और असोम सरकार के मंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने हेमंत सोरेन के लिए लिखा ‘आपका यह ट्वीट न सिर्फ़ न्यूनतम मर्यादा के ख़िलाफ़ है बल्कि उस राज्य की जनता की पीड़ा का भी मजाक़ उड़ाना है जिनका हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री जी ने फ़ोन किया था। यह बहुत ओछी हरकत कर दी आपने। मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी।’
आपका यह ट्वीट न सिर्फ़ न्यूनतम मर्यादा के ख़िलाफ़ है बल्कि उस राज्य की जनता की पीड़ा का भी मजाक़ उड़ाना है जिनका हाल जानने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने फ़ोन किया था। बहुत ओछी हरकत कर दी आपने। मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी https://t.co/AIm0V6uc17
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 6, 2021
पीएम और मुख्यमंत्रियों की तकरार के कुछ और उदाहरण
कोरेाना काल में पीएम और गैर भाजपा सरकार वाले प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के बीच तकरार के कई अन्य उदाहरण सामने आए हैं। हाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मीटिंग के दौरान अपने भाषण का लाइव प्रसारण करा दिया था जिस पर खुद पीएम ने आपत्ति जाहिर की थी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी कई मौकों पर पीएम की तकरार सामने आई। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी हाल में पीएम मोदी के साथ हुई बैठकों पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया था कि इन बैठक में सिर्फ एकतरफा बात होती है। कोई जवाब नहीं मिलता है।