Bengal Violence News: BJP कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या, पालतू कुत्ते के बच्चों को भी मारा, संबित पात्रा ने पूछा- उनकी क्या गलती थी?
हाइलाइट्स:
- पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजे आने के कुछ घंटे बाद राज्य के कई इलाकों में राजनीतिक हिंसा भड़की
- हिंसा में आधिकारिक रूप से 8 लोगों की जान गई, BJP वर्कर अभिजीत सरकार की कथित रूप से हत्या
- बीजेपी ने दावा किया कि उसके 6 कार्यकर्ता मारे गए हैं और तृणमूल कांग्रेस पर हत्या का आरोप लगाया
कोलकाता
पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजे आने के कुछ घंटे बाद सोमवार को राज्य के कई इलाकों में राजनीतिक हिंसा भड़की। हिंसा में आधिकारिक रूप से 8 लोगों की जान गई। इनमें से एक बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की भी कथित रूप से हत्या की गई। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल दौरे पर पहुंचकर अभिजीत के परिवार से मुलाकात करेंगे। बीजेपी ने दावा किया कि उसके 6 कार्यकर्ता मारे गए हैं और तृणमूल कांग्रेस पर हत्या का आरोप लगाया। जबकि पार्टी नेता दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार, 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है।
उधर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर ममता सरकार को घेरा। संबित पात्रा ने पीसी में कहा, ‘बंगाल में इस तरह के भयावह हालात हैं कि हमारे एक कार्यकर्ता अभिजीत सरकार ने दो बार एफबी लाइव करके बताया कि किस तरह उनपर और उनके परिवार के सदस्यों पर नई निर्वाचित सरकार के लोग अत्याचार कर रहे हैं। इसके बाद उसे मार दिया गया। ये सबने देखा पूरी दुनिया ने देखा, जो इंसान मर रहा है वह कभी झूठ नहीं बोलेगा।’
मौत से पहले अभिजीत सरकार का एफबी लाइव
अभिजीत सरकार कोलकाता के बेलियाघाट से बीजेपी कार्यकर्ता थे। बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार ने कथित रूप से हत्या से पहले दो फेसबुक लाइव किए थे। इसमें उन्होंने एक वीडियो कहा था, ‘वे लोग मेरी आंखों के सामने बम फेंक रहे हैं और मेरे घर और दफ्तर को तोड़ कर रहे हैं। मेरी सिर्फ इतनी गलती है कि मैं बीजेपी वर्कर हूं। उन्होंने मेरे मासूम पपीज को निर्दयता से मार दिया।’
‘मेरे मासूम पपीज को मार डाला’
दूसरे वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘उन्होंने मेरे घर को बर्बाद कर दिया, वो भी नारकेलदंगा पुलिस अधिकारियों के सामने। उन्होंने मेरे मासूम पपीज को मार डाला। क्या वे इंसान हैं? वे मेरे ऊपर अत्याचार क्यों कर रहे हैं?’
बंगाल हिंसा: चुनावी नतीजों के बाद महिलाओं का अपहरण, गैंगरेप, आगजनी, TMC पर आरोप
बीजेपी का दावा- 6 कार्यकर्ताओं की हुई हत्या
बीजेपी ने बंगाल में 24 अलग-अलग घटनाओं की लिस्ट जारी की जिसमें उसके कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। जिन कार्यकर्ताओं की हत्या हुईं बीजेपी ने उनके नाम भी जारी किए। इनमें शोवा रानी मोंडल (जगद्दल, उत्तर 24 परगना), उत्तम घोष (रानाघाट, नादिया), अभिजीत सरकार (बेलियाघाट, कोलकाता), होरोम अधिकारी (सोनारपुर दक्षिण, साउथ 24 परगना) मोमिक मोइत्रा (सीतलकूची, कूच बिहार) और गौरव सरकार (बोलपुर, बीरभूम)
बेटे को बचाने की कोशिश में गई बीजेपी वर्कर की जान
बीजेपी के अनुसार, शोवा रानी मंडल अपने बेटे को टीएमसी कार्यकर्ताओं से बचाने की कोशिश कर रही थीं इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस ने अभिजीत सरकार के भाई से बात की। उनके भाई बिश्वजीत सरकार ने बताया, ‘मेरे भाई को फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करने के बाद टीएमसी के गुंडों ने पीट-पीटकर मार डाला। वीडियो में उसने बताया कि कैसे गुंडों ने उसके घर और ऑफिस को तहस नहस कर दिया। हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं जिन्होंने मेरे भाई की जान ली।’
हमारे कार्यकर्ताओं की क्या गलती थी- संबित पात्रा
संबित पात्रा ने ट्वीट करके कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि अभिजीत सरकार की क्या गलती थी जिसकी हत्या कर दी गई? जगद्दल से बूथ कार्यकर्ता शोभा रानी मंडल की क्या गलती थी जो उन्हें मारा गया? उत्तम घोष, होरोम अधिकारी मोमिक मोइत्रा और गौरब सरकार ने क्या गुनाह किया था?’
बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत की हत्या पर संबित पात्रा ने उठाए सवाल
हाइलाइट्स:
- पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजे आने के कुछ घंटे बाद राज्य के कई इलाकों में राजनीतिक हिंसा भड़की
- हिंसा में आधिकारिक रूप से 8 लोगों की जान गई, BJP वर्कर अभिजीत सरकार की कथित रूप से हत्या
- बीजेपी ने दावा किया कि उसके 6 कार्यकर्ता मारे गए हैं और तृणमूल कांग्रेस पर हत्या का आरोप लगाया
पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजे आने के कुछ घंटे बाद सोमवार को राज्य के कई इलाकों में राजनीतिक हिंसा भड़की। हिंसा में आधिकारिक रूप से 8 लोगों की जान गई। इनमें से एक बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की भी कथित रूप से हत्या की गई। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल दौरे पर पहुंचकर अभिजीत के परिवार से मुलाकात करेंगे। बीजेपी ने दावा किया कि उसके 6 कार्यकर्ता मारे गए हैं और तृणमूल कांग्रेस पर हत्या का आरोप लगाया। जबकि पार्टी नेता दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार, 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है।
उधर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर ममता सरकार को घेरा। संबित पात्रा ने पीसी में कहा, ‘बंगाल में इस तरह के भयावह हालात हैं कि हमारे एक कार्यकर्ता अभिजीत सरकार ने दो बार एफबी लाइव करके बताया कि किस तरह उनपर और उनके परिवार के सदस्यों पर नई निर्वाचित सरकार के लोग अत्याचार कर रहे हैं। इसके बाद उसे मार दिया गया। ये सबने देखा पूरी दुनिया ने देखा, जो इंसान मर रहा है वह कभी झूठ नहीं बोलेगा।’
मौत से पहले अभिजीत सरकार का एफबी लाइव
अभिजीत सरकार कोलकाता के बेलियाघाट से बीजेपी कार्यकर्ता थे। बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार ने कथित रूप से हत्या से पहले दो फेसबुक लाइव किए थे। इसमें उन्होंने एक वीडियो कहा था, ‘वे लोग मेरी आंखों के सामने बम फेंक रहे हैं और मेरे घर और दफ्तर को तोड़ कर रहे हैं। मेरी सिर्फ इतनी गलती है कि मैं बीजेपी वर्कर हूं। उन्होंने मेरे मासूम पपीज को निर्दयता से मार दिया।’
‘मेरे मासूम पपीज को मार डाला’
दूसरे वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘उन्होंने मेरे घर को बर्बाद कर दिया, वो भी नारकेलदंगा पुलिस अधिकारियों के सामने। उन्होंने मेरे मासूम पपीज को मार डाला। क्या वे इंसान हैं? वे मेरे ऊपर अत्याचार क्यों कर रहे हैं?’
बंगाल हिंसा: चुनावी नतीजों के बाद महिलाओं का अपहरण, गैंगरेप, आगजनी, TMC पर आरोप
बीजेपी का दावा- 6 कार्यकर्ताओं की हुई हत्या
बीजेपी ने बंगाल में 24 अलग-अलग घटनाओं की लिस्ट जारी की जिसमें उसके कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। जिन कार्यकर्ताओं की हत्या हुईं बीजेपी ने उनके नाम भी जारी किए। इनमें शोवा रानी मोंडल (जगद्दल, उत्तर 24 परगना), उत्तम घोष (रानाघाट, नादिया), अभिजीत सरकार (बेलियाघाट, कोलकाता), होरोम अधिकारी (सोनारपुर दक्षिण, साउथ 24 परगना) मोमिक मोइत्रा (सीतलकूची, कूच बिहार) और गौरव सरकार (बोलपुर, बीरभूम)
बेटे को बचाने की कोशिश में गई बीजेपी वर्कर की जान
बीजेपी के अनुसार, शोवा रानी मंडल अपने बेटे को टीएमसी कार्यकर्ताओं से बचाने की कोशिश कर रही थीं इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस ने अभिजीत सरकार के भाई से बात की। उनके भाई बिश्वजीत सरकार ने बताया, ‘मेरे भाई को फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करने के बाद टीएमसी के गुंडों ने पीट-पीटकर मार डाला। वीडियो में उसने बताया कि कैसे गुंडों ने उसके घर और ऑफिस को तहस नहस कर दिया। हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं जिन्होंने मेरे भाई की जान ली।’
हमारे कार्यकर्ताओं की क्या गलती थी- संबित पात्रा
संबित पात्रा ने ट्वीट करके कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि अभिजीत सरकार की क्या गलती थी जिसकी हत्या कर दी गई? जगद्दल से बूथ कार्यकर्ता शोभा रानी मंडल की क्या गलती थी जो उन्हें मारा गया? उत्तम घोष, होरोम अधिकारी मोमिक मोइत्रा और गौरब सरकार ने क्या गुनाह किया था?’
बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत की हत्या पर संबित पात्रा ने उठाए सवाल