कटरीना कैफ के कारण दीपिका पादुकोण बनीं बॉलिवुड की टॉप ऐक्‍ट्रेस? ये है वजह

207
कटरीना कैफ के कारण दीपिका पादुकोण बनीं बॉलिवुड की टॉप ऐक्‍ट्रेस? ये है वजह


कटरीना कैफ के कारण दीपिका पादुकोण बनीं बॉलिवुड की टॉप ऐक्‍ट्रेस? ये है वजह

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलिवुड की जानी-मानी और टैलंटेड ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। वह अपनी परफॉर्मेंस से हमेशा लोगों का दिल जीत लेती हैं। भले ही वह कई हिट फिल्‍मों का हिस्‍सा रही हों लेकिन कई ऐसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍में भी रही हैं जिन्‍हें कटरीना ने रिजेक्‍ट कर दिया। इनमें से ज्‍यादातर वे फिल्‍में थीं जो बाद में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पास चली गईं। इन्‍हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे…

चेन्‍नई एक्‍सप्रेस
फिल्‍म में शाहरुख खान के ऑपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आई थीं लेकिन रोल के लिए पहली चॉइस कटरीना कैफ थीं। इस फिल्‍म की रिलीज के बाद दीपिका के करियर को नई ऊंचाइयां मिलीं और यह साल की सबसे पॉप्‍युलर फिल्‍मों में से एक साबित हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना ने भाषा और उच्‍चारण (Accent) के कारण फिल्‍म को ना कर दिया था।

Chennai Express Was Offered To Katrina Kaif


बाजीराव मस्‍तानी

बहुत से लोगों को विश्‍वास नहीं होगा कि जिस रोल को दीपिका पादुकोण ने बेहतरीन तरीके से निभाया, वह पहले कटरीना कैफ को ऑफर किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना को बाजीराव की मस्‍तानी बनना था मगर ऐक्‍ट्रेस ने अपने से उम्र में छोटे ऐक्‍टर के साथ रोमांस करने से इनकार कर दिया।

Bajirao Mastani Was Offered To Katrina Kaif

Bajirao Mastani Was Offered To Katrina Kaif

बर्फी
फैंस को कटरीना कैफ और रणबीर कपूर को एक और फिल्‍म में रोमांस करते देखने का मौका मिल सकता था। यह वही टाइम था जब वे एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अनुराग बसु फिल्‍म के लिए रणबीर के ऑपोजिट कटरीना को ही कास्‍ट करना चाहते थे मगर ऐक्‍ट्रेस ने इनकार कर दिया। इसके बाद अनुराग ने रोल के लिए इलियाना डिक्रूज को साइन किया।

Barfi Was Offered To Katrina Kaif

Barfi Was Offered To Katrina Kaif

राम लीला
रणवीर सिंह के साथ काम करने का मौका कटरीना कैफ ने दो बार छोड़ा। इसी फिल्‍म के सेट से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के अफेयर की खबरें शुरू हुई थीं। पहले यह फिल्‍म भी कटरीना को ऑफर हुई थी लेकिन उन्‍होंने 100 करोड़ कमाने वाली इस फिल्‍म को करने से इनकार कर दिया।

Ram Leela Was Offered To Katrina Kaif

Ram Leela Was Offered To Katrina Kaif

ये जवानी है दीवानी
इस फिल्‍म को भी कटरीना कैफ ने रिजेक्‍ट कर दिया और यह दीपिका पादुकोण की झोली में जा गिरी। रणबीर कपूर स्‍टारर इस फिल्‍म ने हर किसी का दिल जीता। पहले यह कटरीना को ऑफर हुई थी, ऐसा होता तो रणबीर और उनकी केमिस्‍ट्री ऑडियंस को देखने के लिए मिलती मगर ऐसा नहीं हो सका। काफी विचार के बाद कैट ने फिल्‍म को ना कर दिया।

Yeh Jawaani Hai Deewani Was Offered To Katrina Kaif

Yeh Jawaani Hai Deewani Was Offered To Katrina Kaif



Source link