<p style="text-align: justify;"><strong>नोएडा.</strong> दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार चुका है. नोएडा में कोविड-19 से मौत के पहले 100 मामले 343 दिन में सामने आए थे जबकि अगले 100 मामले 13 दिन में ही सामने आ चुके हैं. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का यह जिला राज्य के बुरी तरह प्रभावित जिलों में से एक हैं. जिले में कोविड-19 से 237 लोगों की मौत हो चुकी है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,261 है. अधिकारियों ने कहा कि जिले में कोविड-19 से मौत का पहला मामला 8 मई 2020 को सामने आया था, जब नोएडा के सेक्टर 22 के निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित नोएडा</strong><br />उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 16 अप्रैल 2021 को जारी आंकड़ों के अनुसार उस दिन दो रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 100 हो गई थी. वहीं, कोविड-19 की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित गौतमबुद्ध नगर जिले में मौत के अगले 100 मामले केवल दो सप्ताह में सामने आए. महामारी के चलते शनिवार तक उत्तर प्रदेश में 13,162 जबकि देशभर में 2.15 लाख लोग जान गंवा चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<h4 class="article-title"><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-panchayat-election-result-2021-live-updates-up-gram-panchayat-chunav-2021-results-vote-counting-bjp-sp-bsp-winners-list-lead-vote-share-1909050">UP Panchayat Election Result 2021 Live: वोटों की गिनती जारी, कई जिलों में बेलगाम हुई भीड़</a></h4>
<h4 class="article-title"><a href="https://www.abplive.com/news/india/assembly-election-results-2021-live-updates-bengal-assam-puducherry-kerala-tamil-nadu-counting-results-bjp-congress-tmc-winners-list-lead-trends-vote-share-1908990">Election Results 2021 Live: TMC की बंपर सफलता के बाद कालीघाट मंदिर पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी</a></h4>