Tamil Nadu election result live uptade: कोयम्बटूर दक्षिण की सीट से कमल हासन और कांग्रेस के मयूरा जयकुमार के बीच कांटे की टक्कर

163
Tamil Nadu election result live uptade: कोयम्बटूर दक्षिण की सीट से कमल हासन और कांग्रेस के मयूरा जयकुमार के बीच कांटे की टक्कर


Tamil Nadu election result live uptade: कोयम्बटूर दक्षिण की सीट से कमल हासन और कांग्रेस के मयूरा जयकुमार के बीच कांटे की टक्कर

तमिलनाडु राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। राज्य में कुछ हाईप्रोफाइल सीटे हैं जिसके चर्चा सबसे ज्यादा है, इन्हीं सीटो में शामिल हैं राज्य की कोयम्बटूर दक्षिण की सीट, जहां सुपरस्टार से राजनेता बने मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन मैदान में खड़े हैं। बता दें कि 12 बजे तक हुई वोटो की गिनती के अनुसार कमल हासन अपनी सीट से आगे चल रहे हैं।

भारतीय चुनाव आयोग पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार कमल हसान पहले नंबर पर बने हुए हैं। डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस नेता मयूरा जयकुमार पहले नंबर पर बने हुए हैं और वहीं तीसरे नंबर बीजेपी की उम्मीदवार वनाती श्रीनिवासन तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं।
 
बता दें कि कमल हासन के सामने मैदान में अन्नाद्रमुक-बीजेपी गठबंधन की उम्मीदवार के रूप में बीजेपी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाती श्रीनिवासन और डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस नेता मयूरा जयकुमार सामने हैं, ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीट पर आने वाले नतीजे मजेदार होंगे जिनपर सबकी नजर टिकी है।

बता दें कि कमल हास अपनी बनाई पार्टी एमएनएम से इन विधानसभा के चुनावों में कूदे हैं। आज नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि उनका ये फैसला कितना सफल साबित होता है। हालांकि एग्जिट पोल्स में उनकी पार्टी के 0-2 सीटे मिलती दिखाई हैं।

कमल हासन ने एमएनएम की स्थापना एआईएडीएमके और डीएमके के विकल्प के तौर पर साल 2018 में की थी। पार्टी ने पिछला लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन कोई भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी थी। पार्टी को 3.7 फीसदी वोट मिले थे। चेन्नई और कोयम्बटूर के शहरी इलाकों में पार्टी को ठीक-ठाक समर्थन हासिल है।

कमल हासन के सामने खड़ी बीजेपी की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीनिवासन कोयम्बटूर दक्षिण में लंबे समय से काम कर रही हैं। सुपर स्टार कमल हासन के इस सीट से उतरने के बाद अब यहां मुकाबला कड़ा हो गया है लेकिन उसके पहले कोयम्बटूर दक्षिण सीट ऐसी सीट थी जहां से बीजेपी उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही थी।

यह भी पढ़ें- चमकेगी डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन की किस्मत या चखना होगा हार का स्वाद? जानें नतीजों का हर अपडेट

बता दें कि इस विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में मिडल क्लास और यहां अपर मिडल क्लास आबादी हैं साथ ही यहां 12 प्रतिशत सवर्ण वोटर हैं जो उत्तर भारतीय मूल के हैं। इन्हें बीजेपी का सपोर्टर समझा जाता है। इस सीट पर 10 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक मतदाता हैं।

कमल हासन के चुनावी वादे

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कमल हासन ने लोगों से कई चुनावी वादे किए थे। उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पार्टी को जीत मिलती है तो उनकी सरकार 50 लाख रोजगार और घरेलू महिलाओं को पगार देगी। राज्य में चुनावी प्रचार शुरू करने के फौरन बाद हासन ने जनता से चुनावी वादा किया।

राज्य में सरकार बनाने का मौका दिए जाने पर उनकी पार्टी जो काम करेगी, उसके बारे में बताते हुए एक्टर से नेता बने कमल हासन ने कहा कि सरकारी सेक्टर में महिलाओं के लिए 50 फीसदी का आरक्षण होगा। सैनिटरी नैपकिन देना, महिलाओं की सुरक्षा, सिंगल मांओं के लिए सपोर्ट, सभी महिलाओं के लिए नि: शुल्क प्रजनन स्वास्थ्य जांच आदि के भी हसन ने वादे किया। एमएनएम प्रमुख ने युवाओं के लिए 50 लाख नौकरियां देने का भी वादा किया और कहा कि बेरोजगारी भत्ते में संशोधन किया जाएगा।

बता दें कि उन्होंने 2018 में यह पार्टी बनाई थी और इसी के साथ लेकसभा चुनावों में भी उतरे थे लेकिन कामयाबी हाथ नहीं आई थी 



Source link