Election Results LIVE: बंगाल में 12 सीटों पर आगे चल रही TMC, 8 पर बीजेपी को बढ़त, जानें कहां क्या अपडेट

258
Election Results LIVE: बंगाल में 12 सीटों पर आगे चल रही TMC, 8 पर बीजेपी को बढ़त, जानें कहां क्या अपडेट


Election Results LIVE: बंगाल में 12 सीटों पर आगे चल रही TMC, 8 पर बीजेपी को बढ़त, जानें कहां क्या अपडेट

Vidhan Sabha Election 2021 Results Live Updates: कोरोना काल में हुए सबसे बड़े चुनावी मुकाबले का आज परिणाम आने वाला है। बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। एक तरफ बंगाल में टीएमसी की प्रतिष्ठा दांव पर है और ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में वापसी की तैयारी में हैं तो बीजेपी पहली बार यहां सरकार बनाने की उम्मीद पाले हुए है। 29 अप्रैल को बंगाल में 8वें और आखिरी राउंड के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स में बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ा मुकाबला बताया गया था, जिसके बाद से नतीजों को लेकर रोमांच और बढ़ गया है। हालांकि असम में बीजेपी की सरकार एक बार फिर से बनने की बात कही गई है।

एग्जिट पोल्स में तमिलनाडु में एमके स्टालिन के नेतृत्व में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की भविष्यवाणी की गई है। वहीं केरल की बात करें तो लेफ्ट फ्रंट एक बार फिर से सत्ता में वापस आ सकता है। यहां कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को एक बार फिर से पराजित होना पड़ेगा। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि एग्जिट पोल्स के नतीजे कितने सटीक हैं और चुनाव में मतदाताओं ने किसे सत्ता की चाबी सौंपी है, यह कुछ ही देर में स्पष्ट हो जाएगा। 8 बजे मतगणना शुरू होने के साथ ही पांचों राज्यों के रुझान आने लगेंगे। आइए जानते हैं, मतगणना से जुड़ा हर अपडेट…

पश्चिम बंगाल में 20 सीटों के आए रुझान, 12 पर टीएमसी आगे

पश्चिम बंगाल में अब तक 20 सीटों के रुझान सामने आए हैं। इनमें से 12 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है। फिलहाल लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन को रुझान में एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है।

असम में तीन सीटों पर कांग्रेस, तीन पर बीजेपी है आगे

असम में अब तक 5 सीटों पर रुझान सामने आया है। इनमें से 3 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, वहीं अब तक सत्ता पर काबिज रही बीजेपी को भी 3 सीटों पर बढ़त मिली है। 

बंगाल में आया पहला रुझान, दो सीटों पर बीजेपी को मिली बढ़त

बंगाल में वोटों की गिनती शुरू होते ही आया रुझान। दो सीटों पर बीजेपी को मिली बढ़त। एक सीट पर तृणमूल कांग्रेस चल रही है आगे। 

बंगाल में 292 सीटों पर शुरू हुई वोटों की गिनती, कुछ देर में आएगा पहला रुझान

पश्चिम बंगाल में कुल 292 सीटों पर वोटिंग हुई थी। कुछ ही मिनटों में राज्य का पहला रुझान सामने आने वाला है। कोरोना काल में भी पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकले थे और वोट डाले थे।

असम में 126 सीटों के लिए शुरू होने वाली है वोटों की गिनती

असम के विधानसभा चुनाव में कुल 946 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा। 126 सीटों पर चुनाव परिणामों का आज ऐलान होगा। राज्य में बीजेपी ने असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल के साथ चुनाव लड़ा है। इसके अलावा कांग्रेस 10 सीटों के गठबंधन के साथ समर में उतरी थी। इसके अलावा राज्य में नई बनीं दो पार्टियों असम जातीय परिषद और रायजोर दल का भविष्य भी तय होगा। 

कोरोना प्रोटोकॉल के चलते नतीजों में हो सकती है देरी, आयोग ने की है सख्ती

कोरोना काल में बिहार के चुनावों के बाद यह पहला मौका है, जब इतने बड़े स्तर पर इलेक्शन का आयोजन हुआ है। देश में कोरोना की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर को देखते हुए मतगणना में कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने की बात कही गई है। ऐसे में अन्य चुनावों के मुकाबले इस बार नतीजे आने में देरी भी हो सकती है। बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से मतगणना में उम्मीदवारों की एंट्री के लिए कोरोना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है।

बंगाल में कड़ा है मुकाबला, नतीजों के लिए बढ़ा रोमांच, जानें- एग्जिट पोल्स की राय

बंगाल के एग्जिट पोल्स की बात करें तो ज्यादातर अनुमानों में कड़े मुकाबले की बात है। आधे एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार का दावा किया गया है तो आधे में टीएमसी की वापसी की भविष्यवाणी है। चुनाव से पहले आए ओपिनियन पोल में टीएमसी को स्पष्ट बढ़त की बात कही गई थी, लेकिन मतदान के बाद की इस भविष्यवाणी ने धड़कनें तेज कर दी है। ऐसे में अब 8 बजे शुरू होने वाली मतगणना के इंतजार में बेसब्री और बढ़ गई है। असम की बात करें तो यहां एक बार फिर से एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। ठीक इसी तरह केरल में भी लेफ्ट की सत्ता बरकरार रह सकती है। तमिलनाडु में सभी एग्जिट पोल्स में डीएमके और कांग्रेस गठबंधन को बंपर सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा, पुडुचेरी में भी कांग्रेस को झटका लगता दिखाया गया है और बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। 



Source link