Rahul Gandhi Interview : राहुल गांधी का अटैक- कोरोना के इस हालात के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार, वह अपनी छवि चमकाने में लगे रहे

197
Rahul Gandhi Interview : राहुल गांधी का अटैक- कोरोना के इस हालात के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार, वह अपनी छवि चमकाने में लगे रहे


Rahul Gandhi Interview : राहुल गांधी का अटैक- कोरोना के इस हालात के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार, वह अपनी छवि चमकाने में लगे रहे

हाइलाइट्स:

  • कोरोना के मौजूदा हालात के लिए राहुल ने मोदी सरकार को बताया जिम्मेदार
  • बोले- दूसरी लहर जारी थी, पीएम ने जंग जीतने का श्रेय पहले ही ले लिया
  • आगे कहा- अब हालात काबू से बाहर तो जिम्मेदारी राज्यों पर डाल रहे

नई दिल्ली
भारत में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार लाख से ज्यादा मामले सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यहां की स्थिति से पूरी दुनिया चिंतित है। उन्होंने कहा कि जब दूसरी लहर जारी थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘कोविड-19 के खिलाफ जंग’ जीतने का पहले ही श्रेय ले लिया और अब वह ‘गेंद राज्यों के पाले में डाल’ रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि पीएम का ध्यान सिर्फ इमेज चमकाने पर रहता है।

राहुल का आरोप- कोरोना के हालात नियंत्रण से बाहर
गांधी ने कहा, ‘आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य है। कोई आपकी सहायता के लिए नहीं आएगा, प्रधानमंत्री भी नहीं।’ उन्होंने आरोप लगाए कि मोदी सरकार के लिए कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो गई है और आश्चर्य जताया कि क्या राज्यों और नागरिकों को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने का उनका यह तरीका है।
Coronavirus Latest News: कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र-राज्‍य सरकारें अब जाग जाएं, राष्‍ट्रीय नीति तैयार हो : सोनिया गांधी
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने आरोप लगाए कि सरकार शुरुआत से ही कोविड-19 महामारी को समझने और उससे निपटने में पूरी तरह विफल रही, जबकि वैज्ञानिकों ने भी बार-बार चेतावनी दी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि भारत दुनिया में पहला देश है जो विशेषज्ञों एवं विशेषाधिकार प्राप्त समूह के दिशानिर्देश के बगैर इस महामारी का सामना कर रहा है। विशेषज्ञों एवं विशेषाधिकार प्राप्त समूह पर वायरस से लड़ने और लोगों की रक्षा करने, आगे की योजना बनाने, जरूरतों को समझते हुए निर्णय लेने का अधिकार होता है ताकि जिंदगियां बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा सके।

UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 303 मौतों से बढ़ी चिंता, 30 हजार नए कोरोना केस
बढ़ते मामलों की उपेक्षा कर चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे…
गांधी ने कहा, ‘उन्होंने बढ़ते मामलों की लगातार उपेक्षा की और चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे। उन्होंने वायरस फैलाने वाले कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया। पिछले कुछ दिनों में हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सार्वजनिक जगहों पर भी मास्क लगाए नजर नहीं आए। वे किस तरह का संदेश लोगों को दे रहे थे?’ राहुल गांधी हाल में पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों का जिक्र कर रहे थे।

अधिकारियों का जुनून, इंजीनियरों का कमाल, दो दिन में रीवा में लग गया ऑक्सिजन प्लांट, हर दिन 100 सिलेंडर की रीफिलिंग
गांधी उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने सबसे पहले अपनी रैलियां रद्द कीं और दूसरे नेताओं से भी रैलियां रद्द करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर सुनामी है जो काफी विध्वंसक है और अपने रास्ते में पड़ने वाली हर चीज को इसने खत्म कर दिया है।

टीका कंपनियों ने कीमत का शो बना दिया
कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने देश में टीके की कीमत को ‘छूट पर बिक्री’ जैसा करार दिया और इसे ‘पूरी तरह छलावा’ बताया। उन्होंने आरोप लगाए कि टीका निर्माताओं ने पहले कीमत तय की और फिर इसे कम कर दिया और इसे पूरी तरह एक शो बना दिया।

Batra Hospital Delhi Death : ऑक्सिजन की कमी से दिल्ली के बत्रा अस्पताल में 12 कोरोना मरीजों की मौत, बीजेपी का अटैक- केजरीवाल को जनता माफ नहीं करेगी
पीएम का ध्यान केवल छवि चमकाने पर…
यह पूछने पर कि वर्तमान स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है, तो गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की गलती है। वह काफी केंद्रीकृत और व्यक्तिगत सरकारी व्यवस्था चलाते हैं, वह पूरी तरह अपनी ब्रांडिंग पर ध्यान देते हैं और उनका ध्यान केवल छवि चमकाने पर होता है।’

Bharatpur News: ‘लापता’ होने के लगे आरोप तो जिला अस्पताल पहुंचीं BJP सांसद, कहा- लोग क्या कहते हैं फर्क नहीं पड़ता

उन्होंने आरोप लगाया, ‘तथ्य यह है कि वह कोविड-19 महामारी को समझने या उससे निपटने में पूरी तरह विफल रहे, लगातार चेतावनी के बावजूद शुरू से ही निपटने में विफल रहे।’

rahul gandhi

राहुल गांधी (फाइल फोटो)



Source link