भारत में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कुछ हफ्तों का लॉकडाउन लगाने की सलाह, एंथनी फाउची ने दिए कई सुझाव

117
भारत में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कुछ हफ्तों का लॉकडाउन लगाने की सलाह, एंथनी फाउची ने दिए कई सुझाव



<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> अमेरिका के टॉप महामारी एक्सपर्ट एंथनी फाउची ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में कुछ हफ्ते लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है. फाउची ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत में लॉकडाउन के अलावा ऑक्सीजन, दवाओं और पीपीई किट की उपलब्धता बढ़ाना दूसरी महत्वपूर्ण आवश्यकता है. भारत को एक संकट समूह बनाना चाहिए, जो बैठकें करे और चीजों को संगठित करना शुरू करे.</p>
<p style="text-align: justify;">फाउची ने किसी सरकार का नाम लिए बगैर कहा कि यह बात समझने की आवश्यकता है कि ‘जीत की घोषणा संभवत: जल्दी कर दी गई.’ बाइडेन प्रशासन के शीर्ष चिकित्सकीय सलाहकार फाउची ने कहा, ‘आपको एक चीज करने की बहुत आवश्यकता है, वह है कि आप देश को अस्थायी रूप से बंद कर दे. मुझे लगता है कि यह अहम है.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’संक्रमण की चेन रोकने के लिए अस्थायी लॉकडाउन'</strong><br />उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक चीज जो अत्यंत महत्वपूर्ण है, वह है ऑक्सीजन और पीपीई किट समेत चिकित्सीय सामान हासिल करना. इसके अलावा देश में तत्काल लॉकडाउन लगाना आवश्यक है. जब चीन में एक साल पहले इसी प्रकार तेजी से संक्रमण फैला था, तो उसने पूर्णतय: लॉकडाउन लगा दिया था. छह महीने का प्रतिबंध लगाना जरूरी नहीं है, लेकिन संक्रमण की चेन रोकने के लिए अस्थायी लॉकडाउन लगाया जा सकता है.'</p>
<p style="text-align: justify;">फाउची ने कहा कि कुछ सप्ताह का लॉकडाउन लगाने से संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिल सकती हैं. कोरोना वायरस से निपटने में टीकाकरण की भी अहम भूमिका है. यदि 1.4 अरब की आबादी वाले भारत ने अपनी जनसंख्या के केवल दो प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया है, तो अभी लंबी दूरी तय करनी है.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ‘आपको आपूर्ति हासिल करनी होगी. आपको विश्व की विभिन्न कंपनियों से करार करने होंगे. अब कई कंपनियों के पास टीके हैं. भारत दुनिया में सबसे अधिक टीके बनाने वाला देश है. आपको टीका निर्माण के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाना होगा.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<div><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/india-coronavirus-cases-today-1-may-2021-fresh-cases-second-wave-highest-ever-recorded-globally-1907897">कोरोना के टूटे तमाम रिकॉर्ड, देश में एक दिन में आए 4 लाख नए केस, 24 घंटे में 3523 की मौत</a></strong></div>
<div>&nbsp;</div>
<div><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/corona-crisis-about-50-thousands-infected-patients-died-in-just-april-2021-in-india-1907935">Corona Crisis: कोरोना से अप्रैल में सबसे ज्यादा मौत, 49 हजार संक्रमितों ने गंवाई जान</a></strong></div>