सुप्रीम कोर्ट ने उठाया कोरोना वैक्सीन की कीमत का मुद्दा, पी चिदंबरम ने जताया आभार

443
सुप्रीम कोर्ट ने उठाया कोरोना वैक्सीन की कीमत का मुद्दा, पी चिदंबरम ने जताया आभार

Supreme court raises the issue of the price of corona vaccine, P. Chidambaram expressed his gratitude


.नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को कहा कि वह देश की सर्वोच्च अदालत के आभारी हैं कि उसने कोरोना रोधी टीकों की कीमत और टीकों के निर्माण के लिए लाइसेंस की अनिवार्य व्यवस्था से जुड़े मुद्दे उठाए. उन्होंने यह भी कहा कि यहीं मुद्दे कांग्रेस कई दिनों से उठाती आ रही है.

 

.पी चिदंबरम ने जताया सुप्रीम कोर्ट का आभार

पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हम सुप्रीम कोर्ट के आभारी हैं कि उसने उन दो मुद्दों को उठाया है, जिन्हें कांग्रेस ने पहली बार 15 दिन पहले उठाए थे. ये मुद्दे हैं: टीके की कीमतें और टीके के निर्माण के लिए अनिवार्य लाइसेंसिंग.’’ 

 

 

चिदंबरम ने यह भी कहा, ‘‘सरकार ने कांग्रेस के सुझावों को दरकिनार कर दिया, प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के पत्र को भी स्वीकार नहीं किया, स्वास्थ्य मंत्री अक्षम होने के साथ ही अशिष्ट भी नजर आए. देखते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की चिंताओं और सवाल पर सरकार किस तरह की प्रतिक्रिया देती है.’’

 

.नागरिकों को मुफ्त में मिले वैक्सीन

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र को राष्ट्रीय टीकाकरण मॉडल अपनाना चाहिए क्योंकि गरीब आदमी टीके के लिए भुगतान करने में सक्षम नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, ‘‘हाशिये पर रह रहे लोगों और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की आबादी का क्या होगा? क्या उन्हें निजी अस्पतालों की दया पर छोड़ देना चाहिए?’’

उसने कहा कि सरकार विभिन्न टीकों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम पर विचार करे और उसे सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका देने पर विचार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कितने ऑक्सीजन प्लांट है?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.