Ranbir Kapoor ने Madhuri Dixit को की लाइफ की पहली किस, बताया कब और कैसे

193
Ranbir Kapoor ने Madhuri Dixit को की लाइफ की पहली किस, बताया कब और कैसे


Ranbir Kapoor ने Madhuri Dixit को की लाइफ की पहली किस, बताया कब और कैसे

नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय हैं. उनकी लाखों लड़कियां दीवानी हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रणबीर कपूर किसके दीवाने हैं, वो भी बचपन से? इसका जवाब आलिया भट्ट नहीं, बल्कि माधुरी दीक्षित (Madhu Dixit) हैं. रणबीर कपूर को अपने बचपन के दिनों में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित बेहद पसंद थीं. ये बात एक्टर ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में कबूल की है.

माधुरी थीं रणबीर को खूब पसंद

दरअसल, आरजे मलिश्का को दिए अपने एक इंटरव्यू में रणबीर (Ranbir Kapoor) ने बताया था कि वे चाइल्डहुड डेज में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को कितना पसंद करते थे. मलिश्का ने रणबीर से तीन सवाल पूछ और उन तीनों के जवाब में उन्होंने माधुरी दीक्षित (Madhu Dixit) का ही नाम लिया.

रणवीर के हर सवाल का जवाब माधुरी दीक्षित

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से जब पूछा गया कि उनका पहला क्रश कौन था? तो उन्होंने तुरंत ही जवाब में कहा कि माधुरी दीक्षित. फिर दूसरे सवाल में पूछा गया कि पहला ब्रेकअप किससे हुआ? तो उन्होंने फिर से माधुरी दीक्षित (Madhu Dixit) का ही नाम लिया. इसके बाद हंसते हुए मलिश्का ने पूछा पहली किस किसे की? इसके भी जवाब में रणबीर ने माधुरी दीक्षित का ही नाम लिया. 

असल में ऐसी थी रणबीर की किस

रणबीर (Ranbir Kapoor) का जवाब सुनते ही सब हंसने लगे और हैरान रह गए. आरजे ने पूछा की क्या वे सच बोल रहे हैं? इसके जवाब में रणबीर ने कहा आपने कभी मैगजीन को किस नहीं किया है क्या? इससे ये साफ होता है कि रणबीर ने माधुरी दीक्षित (Madhu Dixit) को असल में किस नहीं किया, बल्कि उन्होंने मैगजीन को किस किया था, जिस पर माधुरी दीक्षित की फोटो थी. 

मालदीव से लौटे हैं एक्टर

बता दें, फिलहाल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को डेट कर रहे हैं. बीते दिनों ही दोनों मालदीव में छुट्टियां बिता कर लौटे हैं. दोनों साथ में काफी वक्त गुजाते हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही बीते दिनों कोरोना से रिकवर हुए हैं. ठीक होते ही दोनों वेकेशन पर मालदीव गए थे. 

ये भी पढ़ें: Kangana नहीं ये एक्ट्रेस थी गैंगस्टर के लिए मेकर्स की पहली पसंद, जानिए कैसे बनी बात

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link