Petrol Diesel Price: कच्चा तेल सस्ता लेकिन यहां पेट्रोल-डीजल 11वें दिन भी स्थिर

184
Petrol Diesel Price: कच्चा तेल सस्ता लेकिन यहां पेट्रोल-डीजल 11वें दिन भी स्थिर

Petrol Diesel Price: कच्चा तेल सस्ता लेकिन यहां पेट्रोल-डीजल 11वें दिन भी स्थिर

हाइलाइट्स:

  • अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में कच्चे तेल में फिर गिरावट
  • घरेलू बाजार में आज भी दोनों ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं
  • 11 दिन पहले ही पेट्रोल हुआ था प्रति लीटर 16 पैसे सस्ता
  • डीजल भी हुआ था 11 दिन पहले 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता

नई दिल्ली
भारत (India), यूरोपीय यूनियन (European Union) के देश और अमेरिका (USA) जैसे देशों में कोविड-19 (Covid-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इन देशों में कोविड-19 पॉजिटिव होने वालों की संख्या में तेज इजाफा हो रहा है। इस वजह से पिछले सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में नरमी दिखी। सोमवार को भी कारोबार के खुलने के क्रम में कच्चे तेल के दाम में कमी दर्ज की गई। हालांकि, भारत में आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई तब्दीली नहीं (No Change) हुई। इससे 11 दिन पहले ही दोनों ईंधनों के दाम में कटौती हुई थी। सोमवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इससे 11 दिन पहले, गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे जबकि डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ था।

16 दिनों में ही 04.74 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल
इस समय देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव (Assembly Election) हो रहे हैं। इसलिए, पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, पिछले दिनों कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। हालांकि, बीते फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 16 किस्तों में बढ़ोतरी हुई थी। उससे यह 04.74 रुपये महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें: What is Cryogenic Tank: जानिए क्या होता है क्रायोजेनिक टैंक, जिसके बिना लिक्विड ऑक्सीजन को यहां से वहां ले जाना मुमकिन ही नहीं!

16 दिनों में 4.52 रुपये महंगा हुआ था डीजल
बीते फरवरी में ही पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया था। उस महीने के 16 दिनों में ही इसकी कीमत 4.52 रुपये बढ़ गई थी। नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 25 दिन ही डीजल के दाम बढ़े। लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था। हालांकि, मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन कटौती हुई। इस वजह से यह 74 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 90.40 80.73
मुंबई 96.82 87.81
चेन्नै 92.43 85.73
कोलकाता 90.62 83.61
भोपाल 98.41 88.98
रांची 87.95 85.35
बेंगलुरु 93.43 85.60
पटना 92.74 85.97
चंडीगढ़ 86.94 80.43
लखनऊ 88.72 81.13

(स्रोत- IOC SMS)

कच्चे तेल के बाजार में कमी
भारत (India), यूरोपीय यूनियन (European Union) के देश और अमेरिका (USA) जैसे देशों में कोविड-19 (Covid-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इन देशों में कोविड-19 पॉजिटिव होने वालों की संख्या में तेज इजाफा हो रहा है। इस वजह से पिछले सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में नरमी दिखी। सोमवार को भी कारोबार के खुलने के क्रम में कच्चे तेल के दाम में कमी दर्ज की गई। सिंगापुर बाजार में आज कारोबार शुरू होते वक्त ब्रेंट क्रूड (Brent crude oil) के दाम में 0.15 डॉलर की कमी दिखी। इसी के साथ यह 65.96 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था। यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 0.10 डॉलर की कमी के साथ 62.04 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Price of Covaxin and Covishield: कोवैक्सीन और कोविशील्ड की कीमतों पर दूर कर लें कन्फ्यूजन, जानिए वैक्सीन के लिए कितनी चुकानी पड़ेगी कीमत!

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Source link